➤ Best 68+ Birthday Wishes For Boyfriend In Hindi (बॉयफ्रेंड के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं)

Birthday Wishes For Boyfriend In Hindi : नमस्कार दोस्तों आपका अपनी शायरी website में स्वागत है। तो आज की जो हमारी पोस्ट है वो है Birthday Shayari For Boyfriend के ऊपर ये पोस्ट हमने गर्ल्स के लिए लिखी है 

जो की अपने बॉयफ्रेंड को उनके जन्मदिन को भेज सके और अपने व्हाट्सअप स्टेटस पर लगा कर उनको Wish कर सके। अगर हमारी शायरी आपको पसंद आये तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। क्योकि हमने बहुत ही ज्यादा मशक्कत के बाद इन सभी विशेष को ढूंढ निकाला है। आपके लिए तो चलिए शुरू करते हैं।

Birthday Shayari For Boyfriend

#बस यू ही मेरे “मुस्कराने” की! तुम वजह बने रहना,
‘जिंदगी’ में न सही! मगर मेरी ‘जिंदगी’ बने रहना..
Birthday Wishes For Boyfriend In Hindi
#खुदा हर मुश्किल #पलों से बचाए आपको
चाँद ‘सितारों’ से सजाये आपको
गम से वास्ता न हो कभी_आपका
‘ज़िन्दगी’ इतना हंसाए आपको
तहे दिल से “जन्मदिन की शुभकामनाएं”
आज #सोचा की तुम्हें “मेसेज” क्या भेजू,
तुम “मुस्कुराओ” ऐसा #पैगाम क्या भेजू,
कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,
क्योंकि जो खुद “गुलशन” हो उसे गुलाब क्या भेजू
“Happy Birthday My Love”
Birthday Wishes For Boyfriend In Hindi
हम_तुमसे बेइंतहा #मोहब्बत करते हैं
पर जताते नहीं,
“किस्मत” वाले हैं हम बहुत
नहीं तो हर कोई तुम्हारे जैसा #साथी पाते नहीं।
“Happy Birthday My Boyfriend” 
Birthday Wishes For Love In Hindi
रब करे #गुब्बारों, गुलदस्तों,
केक और #खूबसूरत तोहफों से तुम्हारा “घर” भर जाए,
इसबके न बीच #खुशियां मनाते वक्त,
तुम यह मत भूलना कि तुम्हारी #गर्लफ्रेंड,
तुम्हें बर्थ_डे किस देने का इंतजार कर रही है,
I Love You.. “Happy Birthday” 
“खुशबू की तरह” आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर #दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की ‘कोशिश’ कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे
तेरी #धड़कन मेरा ज़िंदगी का “किस्सा” है
तेरी ज़िंदगी ही मेरा अहम हिस्सा है
करते है तुझसे #बेइंतहा मोहब्बत हम
मेरा क़ुदरत तू ही मेरा फरिस्ता है…
दूर है तो क्या हुआ आज का “दिन” तो हमे याद है,
तुम ना सही पर “तुम्हारा” साया तो हमारे साथ है,
#तुम्हे लगता है हम सब #भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!!
 Hpy Bday mY Lv🍫🍫🎂🎂
Birthday Wishes For Love In Hindi
जान तुम्हारा #बर्थडे है लेकिन मैं सबसे ज्यादा #जश्न मनाने वाली हूं 
क्योंकि इस #दिन मेरे सबसे पसंदीदा “व्यक्ति” का जन्म हुआ था। 
“Happy Birthday My BF”
Birthday Wishes For Love In Hindi
प्यार का 1st इश्क का 2nd,
#मोहब्बत का 3rd अक्षर अधूरा होता है,
इसलिये हम “आपको” चाहते है,
क्योंकि चाहत का हर #अक्षर पूरा होता है..!!
“भुला” देना तुम बीता हुआ पल
दिल ❤ में #बसाना तुम आने वाला कल
खुशी से झूमो तुम हर दिन
ढेर सारी “खुशियां” लेकर आए आपका #जन्मदिन🍫🍫🎂🎂
हस्ते रहे आप “करोड़ों” के बीच,
खिलते रहे आप_लाखों के बीच,
#रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है “सूरज” आसमानों के बीच!!
ये दिन ये #महीना ये तारीख जब_जब आई,
हमने प्यार से जन्म_दिन की महफ़िल सजाई,
हर #शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इसकी रोशनी में #चाँद जैसी तेरी सूरत समायी..!!
Birthday Wishes For Love In Hindi
Birthday Wishes For Boyfriend In Hindi
मेरी #जिंदगी में #खुशियों की बहार तुमसे है
जीवन में “उमंग” का संचार तुमसे है
तुमने ही दिया है मेरी “जिंदगी” को मकाम
मेरे #सपनों का संसार तुमसे है।।
जन्मदिन बहुत_बहुत मुबारक हो…
2 Line Birthday Shayari For Bf
काश, “जन्मदिन” की शुभकामनाओं संग
अपना #दिल भी समेटकर भेज पाती
तब कहीं एहसास होता आपको
आप हमारे लिए क्या हो…
जन्मदिन_मुबारक!!
“जन्म-जन्म” से जन्म दिन मैंने मनाया है,
ऐसा लगता है यह “दिन” पहले भी कभी आया है,
शान से ये जान_दूं नाम तेरे अपनी उम्र कर दूं,
तेरी आशिक तेरे लिए “जान-ओ-दिल” का तोहफा लाया है..!!
ए खुदा मेरे साथी का #जीवन खुशियों से सजा दे,
उसके #जन्मदिन पर उसी की कोई राजा दे,
दर पर तेरे आऊंगा हर साल,
की उसको हर “घड़ी” मुस्कुराने की वजह दे
#तोहफा मैं तुझे आज मेरा_दिल ही दे देता हूँ!!
यह हसीन :मोका” गवाना नहीं चाहता हूँ!!
अपने दिल की बात #तुम्हारे सामने ‘बतला’ ही देता हूँ!!
और तुम्हारे जन्मदिन की शुभ कामनाए देता हूँ!!
“Happy Birthday Janeman”
2 Line Birthday Shayari For Bf
नई #खुशियां लेकर आए नया_साल,
कभी न हो किसी #चीज का मलाल,
तुम बनो #दुनिया के लिए एक मिसाल,
जन्मदिन “मुबारक” प्यार, रखना हमेशा अपना #ख्याल।
आपके आने से “ज़िन्दगी” कितनी खूबसूरत है,
#दिल में बसाई आपकी #सूरत है,
दूर मत जाना हमसे कभी भी भूल कर,
हमे हर “कदम” पर आपकी जरुरत है
जन्मदिन मुबारक
#खुदा करे तेरी हर चाही #खुशी तुझे मिल जाए
हम तेरे लिए जो #दुआ करे जो भी वो उसी “वक़्त” पूरी हो जाए
आपकी तरह ही “शबनमी” आपकी यादें हैं
खुदा करे आप ये “जन्मदिन” यूँ ही पूरी साल मनाएं।
“Babu Janamdin Mubarak Ho”
पहला #पैगाम बस आपके नाम का
ज़िन्दगी ज़हर #सफर तेरे नाम का
लम्हा लम्हा हर तरफ बस तू ही
भेजा “गुलाब” ये खत तेरे नाम का…
2 Line Birthday Shayari For Bf
हद से #ज्यादा चाहती हूं तुम्हें
तुम हो मेरे एकमात्र #प्यार,
मर जाऊंगी पर कभी नहीं पैदा
होने दूंगी अपने बीच कोई “तकरार”,
क्योंकि बहुत मुश्किल से मिलता है
ऐसा “प्यार” करने वाला यार।
“Happy Birthday My Love”  
“लम्हा-लम्हा” वक़्त गुजर जायेगा!!
कुछ ही देर में आपका “जन्म” दिन आ जायेगा!!
अभी ही आपको #हैप्पी बर्थ डे कह दूँ!!
वरना बाद में “बाज़ी” कोई और मार जायेगा!!
मैं लिख दू #तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा #फूल बहारों से
ऐसी “खूबसूरती” दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं #नजारो से
“जिंदगी” के सारे तेरे गम छुपा दूं
मेरे हिस्से की “खुशियां” भी तुझ पे लुटा दूं
ग़र हो तेरी #जिंदगी में कोई कमी
तो अपनी जिंदगी तुझ पे लुटा दूं
हैप्पी बर्थडे!!
2 Line Birthday Shayari For Bf
Birthday Wishes For Love In Hindi
#दुआ करते है हम सर झुका के!
हर ख़ुशी और हर #मजिल को पायें आप!!
अगर आपकी राह में कभी अँधेरा भी आए!
तो “रौशनी” के लिए खुदा हमको ही जलाए!!
जन्मदिन मुबारक हो स्वीटहार्ट!
#सफर वहीं तक है जहाँ तक_तुम हो,
नजर वहीं #तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस #गुलशन में मगर,
“खुशबू” वहीं तक है जहाँ तक तुम हो..!!
#दूरियां बहुत हैं मगर “इतना” समझ लो,
पास रह कर ही कोई #ख़ास नहीं होता,
तुम इस #कदर पास हो मेरे दिल के,
मुझे “दूरियों” का एहसास नहीं होता..!!
*मंदिर की घंटी सुनकर*, नाम #तुम्हारा मैं लेती हूं,
तुम्हीं को रब #तुम्ही को हमेशा धर्म मानती हूं,
सूर्य की आभा में भी #महसूस तुम्ही को करती हूं,
क्या बताऊं, हर वक्त तुम्हें #खोने से मैं डरती हूं।
2 Line Birthday Shayari For Bf
*तुम हकीकत नहीं हसरत हो*
जो मिले “ख़्वाब” में वही दौलत हो
किसलिए देखती हो तुम #आईना
तुम तो सारी #कायनात से भी खूबसूरत हो
हैप्पी बर्थडे!!
2 Line Birthday Shayari For Bf
*ऐ खुदा मेरे यार का दामन* खुशियों से सज़ा दे,
उसके “जनमदिन” पर उसी की कोई रज़ा दे,
दर पर तेरे आऊंगा हर_साल,
की उसको गिले की ना कोई वजह दे!!
“Happy Birthday Sona_Babu”
तुमने मेरी #दुनिया बसाई, 
तुम्हारे बिना मैं जीने की #कल्पना भी नहीं कर सकती। 
तुम्हें मेरा यह “संदेश” सिर्फ इतना याद #दिलाने के लिए है 
कि तुम मेरे_लिए कितने ख़ास हो।
दुआ करती हूं कि ऊपरवाला 
तुम्हारा हर #अरमान पूरा करे।
हर “दिन” से प्यारा लगता है हमें ये #ख़ास दिन,
हम जिसे #बिताना नहीं चाहते आपके बिन,
वैसे तो ‘दिल’ देता है सदा ही #दुआएं आपको,
फिर भी #आज कहते है ढेर सारी “खुशियां” मुबारक हो आपको
हैप्पी बर्थडे माय लव

Birthday Wishes For Love In Hindi

Birthday Shayari For Boyfriend
*तुमसे मिलकर ही मुझे* जीने का मकसद मिला है
तेरी हर “ख़ुशी” मेरी सादगी है यारा..
हैप्पी बर्थडे माय #स्वीट लव….
Birthday Shayari For Boyfriend
एक #दुआ माँगते है हम अपने #भगवान से!!
चाहते है आपकी “खुशी” पूरे ईमान से!!
सब हसरतें पूरी हो आपकी!!
और आप #मुस्कुराएँ दिलो जान से!!
“Happy Birthday”
Birthday Shayari For Boyfriend
2 Line Birthday Shayari For Bf
हमारे लिए #खास है आज का दिन!!
जो नहीं बिताना चाहते_आपके बिन!!
वैसे तो हर “दुआ” आपके लिए माँगते है!!
फिर भी कहते है खूब सारी #खुशियाँ मिले!!
आपको इस जन्मदिन!
*कहने को बहुत कुछ है* 
मगर शब्दों में #बयां नहीं कर सकती, 
मेरे जज्बातों को “निगाहें” बयां करती हैं, 
मेरे दिल में #झांककर देखो हसरतों में बस तुम ही हो। 
लव यू बेबी। 
#दूर है तो क्या हुआ आज का “दिन” तो हमे याद है,
तुम ना सही पर #तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम_सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा “जन्मदिन” तो हमे याद है!!
Hpy Bday mY Lv🍫🍫🎂🎂
Birthday Shayari For Boyfriend
#ख्वाहिशों के समंदर के सब “मोती” तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले #हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए #रहमतों का मौसम,
कि #तेरी हर दुआ, हर “ख्वाहिश” कबूल हो
Birthday Shayari For Boyfriend
#खुदा से है यह दुआ हमारी
उम्र लग जाए आपको_हमारी
खुश रहो आप हमेशा ही
आपको “उम्र” भी लग जाए हमारी।
“हैप्पी बर्थडे माय डियर”
Birthday Shayari For Boyfriend
मेरे_दिल में तुम्हारे लिए #प्यार की लौ हमेशा के लिए है 
और यह हमेशा तुम्हारे “प्यार” के लिए ऐसे ही रहेगी।
*Wishing You Best Birthday Wishes* 
सूरज #रोशनी ले कर आया,
और चिड़ियों ने #गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
“मुबारक” हो तुम्हारा जनम दिन आया
तुम “पूछ” लेना सुबह से
न यकीन हो तो शाम से
दिल की “धड़कन” चलती है
बस तुम्हारे ही नाम से
*जन्मदिन मुबारक हो*
#तुम्हारी इस अदा का में क्या “जवाब” दूँ,
मेरे ‘प्यार’ को मैं क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा_सा गुलाब #माली से मंगवाता,
पर सोचा, जो खुद “गुलाब” है उसे क्या #गुलाब दूँ…
हेप्पी बर्थडे जान
Birthday Shayari For Boyfriend
#तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो “बातें” पूरी हो जाती हैं,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी #दुनिया पूरी हो जाती है..!!
Birthday Shayari For Boyfriend
Birthday Shayari For Boyfriend
तुमने मुझे #प्यार का जो अनमोल #तोहफा दिया है,
उसका बदला किसी भी “तोहफे” से
नहीं चुकाया जा सकता
Birthday Quotes For Boyfriend In Hindi
शुभ_दिन आये ये आपके “जिंदगी” में हज़ार बार,
और हम आपको #जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार
यही “दुआ” करते है खुदा से
आपकी #ज़िन्दगी में कभी कोई #ग़म ना हो
“जन्मदिन” पर मिले हज़ारों दुआये
चाहे उनमें #शामिल हम ना हो
Happy Bday🍫🍫🎂🎂
*जब से आये हो तुम* मेरी जिंदगी में,
हमे ख़ुशी बेपन्हा मिली है,
तुमसे पा कर #मोहब्बत हद से ज्यादा,
हमें “जीने” की वजह मिली है
#आप खुद नहीं जानती आप कितनी “प्यारी” हो,
जान हो #हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई #फर्क नही पड़ता
आप कल भी_हमारी थी और आज भी हमारी हो..
#आपकी पसंद हमारी चाहत_बन जाये,
आपकी मुस्कान “दिल” की राहत बन जाये,
खुदा “खुशियों” से इतना खुश करदे आपको,
कि आपको खुश देखना #हमारी आदत बन जाये।
Happy B’day meri Jaan..
Birthday Quotes For Boyfriend In Hindi
कितना #खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस #दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,
पर मैं कहता हूँ “चाँद” भी टुकड़ा है तुम्हारा
Love you Jaan, Happy Bday
#मुस्कान आपके “होंठों” से कभी जाए नहीं!!
आँसू आपके “पलकों” पर कभी आए नहीं!!
पूरा हो आपका हर ख्वाब!!
पूरा न हो जो वो “ख्वाब” कभी आए ही नहीं!!
“Happy Birthday”
मैंने “दिल” से तुम्हें अपना बनाया
ना कि “जुबान” से,
सफल होवेगे तुम
अगर #ठान लिया अरमान से।
Happy Wala Birthday Mere Boyfriend   
कई #चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही “चेहरे” से प्यार करते हैं,
ना #छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे “देख” के ही जिया करते हैं
Happy Birthday My Love
सारे जहाँ की “खुशिया” हम लाएँगे आपके लिए,
इस दुनिया को फूलो से #सजायेंगे आपके लिए,
बनाए आज_आपके दिन का हर पल #खुबसूरत,
जिसे हम प्यार से #सजाएगे आपके लिए
Birthday Quotes For Boyfriend In Hindi
मेरे_चांद हो तुम, मेरे “सूरज” भी तुम,
*मेरा आज हो तुम*, मेरा कल भी तुम।
जन्मदिन मुबारक हो हम-दम!
#जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है #दिन और रात मैं ||
#कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही “हाथ” था मेरा हाथ मैं ||
*हमारे लिए ख़ास है* आज का दिन,
जो नहीं #बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर #दुआ आपके लिए माँगते है,
फिर भी कहते है खूब सारी “खुशियाँ” मिले
आपको इस जन्मदिन!🍫🍫🎂🎂
सोचा तुम्हें आज आई_फोन दिला दूं,
“प्यार” के लिए बजट की लिमिट बढ़ा दूं,
फिर अचानक से_मुझे याद आया,
तुमने अबतक मेरे क्रेडिट_कार्ड का बिल नहीं चुकाया।
हम आपके “दिल” में रहते हैं;
इसलिए हम हर #दर्द सहते हैं;
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको;
इसलिए #अडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते हैं
Birthday Quotes For Boyfriend In Hindi
Birthday Quotes For Boyfriend In Hindi
हम आपके “दिल” में रहते हैं;
इसलिए हम हर “दर्द” सहते हैं;
कोई हमसे पहले “विश” न कर दे आपको;
इसलिए #अडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते हैं।
चाहत के यह कैसे “अफसाने” हुए,
खुद “नज़रों” में अपने बेगाने हुए,
किसी भी रिश्ते का #ख्याल नहीं मुझे,
इश्क़ में तेरे इस #कदर दीवाने हुए.
“जन्मदिन_मुबारक”
आपकी #पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान #दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से #इतना खुश करदे आपको,
कि आपको “खुश” देखना हमारी #आदत बन जाये..!!
“चुपके से आकर” इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी #खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते_जागते तुम ही तुम #नज़र आते हो..!!
“जन्मदिन” के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए #ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम “खुशियों” की हंसीं सौगात मुबारक।
“जन्मदिन की शुभकामनाएं।’

तो आपको हमारे Birthday Wishes For Boyfriend In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Happy Birthday SMS for Boyfriend को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment