ᐅ Rahat Indori Shayari | Best Rahat Indori Shayari In Hindi

Rahat Indori Shayari –भारत में आज तक बहुत से ऐसे शायर आये जिन्होंने अपनी शायरी से लोगों के दिल जीत लिए। और आगे भी ऐसे शायर आते ही रहेंगे तो आज के बाद जब भीinternet पर Rahat Indori Shayari सर्च करेंगे

तो आपके सामने राहत इन्दोरी जी की ये मशहूर शायरियां आएगी। उर्दू भाषा के विशव प्रसिद्ध शायर डॉ राहत इंदोरी हमारे समय के सबसे प्रतिष्ठित कवि, शायर और हिंदी फिल्म गीतकार में से एक हैं। वो एक महान शायर हैं| उनके गीत अब तक 13 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में इस्तेमाल किया गया है, वह मुशैरा के विश्व स्तर पर ज्ञात शायर हैं |


1 जनवरी 1950 को इंदौर में पैदा हुए राहतउल्ला कुरैशी को दुनिया डॉ राहत इंदौरी के नाम से जानती है. शायर राहत इंदौरी जिसने सियासत और मोहब्बत दोनों पर बराबर हक और रवानगी के साथ शेर कहे. राहत मुशायरों में एक खास अंदाज़ में ग़मजाना (प्रेमिका के लिए) के शेर कहने के जाने जाते हैं.

Rahat Indori Shayari

#कालेजके सबलड़के चुपहैं काग़ज़#की इकनाव लियेचारोंतरफ़ #दरियाकी सूरतफैली हुई #बेकारी है

Rahat Indori Shayari

किसने #दस्तक दी, दिल पे,
येकौन है? आप तो #अन्दर हैं,
#बाहरकौन है?


#मुझसे पहले वो किसी और की थीमगर कुछ #शायराना चाहिये था,
चलो माना ये #छोटी बात हैपर तुम्हें सब कुछ #बताना चाहिये था|

यह भी पढ़े। 
Desh Bhakti Shayari
True love status in hindi
Taj Mahal Shayari
Smoking Status In Hindi

Rahat Indori Shayari

अब ना मैं हूँना बाकी हैं #ज़माने मेरे,
फिर भी #मशहूर हैं शहरों में #फ़साने मेरे,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे,
अब भी #बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।

Rahat Indori Shayari
Rahat Indori Shayari


ज़रूर#
वो मेरेबारे मेंराय दे #लेकिन येपूछ लेनाकभी #मुझसेवो मिलाभी है


Rahat Indori Shayari

मेरानसीब मेरेहाथ कटगए वर्नामैंतेरी माँगमें सिंदूरभरने वालाथा”

Rahat Indori Shayari Status

Rahat Indori Shayari Status

ये हादसा तो किसी दिन गुजरने वाला था,
मैं बच भी जाता तो एक रोज मरने वाला था



Rahat Indori Shayari Status

मैंने अपनी #ख़ुश्क आँखोंसे लहू #छलका दियाइक #समुंदरकह रहाथा मुझको पानी#चाहिए


Rahat Indori Shayari Status

ख़याल#था किये पथरावरोक# देंचल करजो होशआया# तोदेखा लहूलहू हमथे


Rahat Indori Shayari Status

दो ग़ज सही ये मेरी #मिल्कियत तो है  मौत तूने मुझे #जमींदार कर दिया।


Rahat Indori Shayari Status
Rahat Indori Shayari Status

कभीमहक कीतरह हमगुलों सेउड़ते हैं, कभी धुएकी तरहपरबतों सेउड़ते हैं, ये कैंचियाँहमें उड़नेसे ख़ाकरोकेंगी, केहम परोंसे नहींहौसलों सेउड़ते हैं

Rahat Indori Shayari In Hindi

Rahat Indori Shayari In Hindi

अफवाह# थी की मेरी तबियत ख़राब# हैं लोगो ने पूछ पूछ के #बीमार कर दिया,

Rahat Indori Shayari In Hindi

घरके #बाहरढूँढता रहताहूँ दुनिया#घर केअंदर दुनियादारी रहतीहै


Rahat Indori Shayari In Hindi

मैंआख़िर# कौनसा मौसम #तुम्हारे नामकर देतायहाँ हरएक मौसम#को गुज़रजाने कीजल्दी थी


Rahat Indori Shayari In Hindi

अबहम #मकानमें तालालगाने# वालेहैं,
#पताचला हैंकी मेहमान#आने वालेहैं||

Rahat Indori Shayari In Hindi
Rahat Indori Shayari In Hindi

मोड़#होता हैजवानी कासँभलने# केलिएऔरसब लोगयहीं के #फिसलतेक्यूं हैं

Rahat Indori

Rahat Indori

तूफ़ानों से आँख मिलाओसैलाबों पर वार करोमल्लाहों का चक्कर छोड़ोतैर के दरिया पार करो


Rahat Indori
Rahat Indori


बोतलें
खोल करतो पीबरसोंआजदिल खोलकर भीपी जाए

Rahat Indori

मौतलम्हे कीसदा ज़िंदगीउम्रों कीपुकारमैंयही सोचके ज़िंदाहूं किमर जानाहै

Rahat Indori

आँख#में पानीरखो , होंटों #पे चिंगारीरखो |
ज़िंदारहना हैतो , #तरकीबेंबहुत सारीरखो ||



Rahat Indori

पसीने बाँटता फिरता है हर तरफ़ सूरज,
कभी जो हाथ लगा तो निचोड़ दूँगा उसे



Rahat Indori
Rahat Indori

अबना मैंहूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे,


Rahat Indori Ki Shayari

Rahat Indori Ki Shayari

ऐसी सर्दी है कि सूरज भी दुहाई मांगे,
जो हो परदेस में वो किससे रज़ाई मांगे


Rahat Indori Ki Shayari

रोज़ तारों को नुमाइश  में, खलल पड़ता हैं |
चाँद पागल हैं , अंधेरे में निकल पड़ता हैं ||



Rahat Indori Ki Shayari

#उसकी याद आई हैं , साँसों ज़रा #धीरे चलो |
#धड़कनो से भी इबादत मेंखलल #पड़ता हैं ||

Rahat Indori Ki Shayari

ऐसा लगता है लहू में हमकोकलम को भी डुबाना चाहिए थाअब मेरे साथ रह के तंज़ ना करतुझे जाना था जाना चाहिए था



Rahat Indori Ki Shayari
Rahat Indori Ki Shayari

जिस्म से साथ निभाने की मत उम्मीद रखोइस मुसाफ़िर को तो रस्ते में ठहर जाना है


dr rahat indori shayari

dr rahat indori shayari

#सारी बस्ती क़दमों में हैये भी इक फ़नकारी #हैवरना बदन को छोड़ के अपना जो कुछ है सरकारी# है

dr rahat indori shayari

अजनबी ख़्वाहिशें सीने में दबा भी सकूँ,
ऐसे ज़िद्दी हैं परिंदे कि उड़ा भी सकूँ,
फूँक डालूँगा किसी रोज़ मैं दिल की दुनिया,ये तेरा ख़त तो नहीं है कि जला भी सकूँ।


dr rahat indori shayari

मज़ा चखा के ही माना हूँ मैं भी दुनिया कोसमझ रही थी कि ऐसे ही छोड़ दूँगा उसे


dr rahat indori shayari

ये हादसा तो किसी दिन , गुज़रने वाला था |
मैं बच भी जाता तो , इक रोज़ मरने वाला था ||


dr rahat indori shayari

उसकी #याद आई हैं साँसों ज़रा धीरे #चलोधड़कनो से भी इबादत में खलल# पड़ता हैं


dr rahat indori shayari
dr rahat indori shayari

जा के ये कह दो कोई शोलो सेचिंगारी से फूल इस बार खिले है बड़ी तय्यारी से बादशाहों से भी फेंके हुए सिक्के ना लिए हमने ख़ैरात भी माँगी है तो ख़ुद्दारी से।


तो आपको हमारे Rahat Indori Shayari कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Rahat Indori In Hindi For Girlfriend  को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा।  आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे follow करे हमारे instagram पर और quotes को share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment