61+ Best Sports Quotes In Hindi 2021 (खेल पर अनमोल उद्धरण)

Sports Quotes In Hindi: हम सभी लोगो को कोई न कोई खेल बेहत पसंद होता है, खेल हमारे जीवन को तो यादगार और सुखद बनाते ही हैं, साथ ही बड़प्पन में भी बचपन की याद दिलाने का काम करते हैं। 

प्राचीनकाल से ही लोग अपने मनोरंजन के लिए तरह-तरह के खेल खेला करते थे। खेलो का मानव जीवन में काफी महत्व है क्योंकि यह मनुष्य के शारिरीक तथा मानसिक विकास में सहायक होते है। खेल से न सिर्फ मनोरंजन होता है, बल्कि यह कई तरह से हमें लाभ पहुंचाता है एवं हमारे अंदर स्फूर्ति लाने का काम करता है साथ ही स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। 

इसके साथ ही खेल प्रतियोगिताओं द्वारा मनुष्य की अद्भुत शारिरीक क्षमता का उच्च प्रदर्शन देखने को मिलता है, अगर ये हमारे कोट्स आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। हमारे इस ब्लॉग में बहुत से कोट्स है जैसे Army Shayari जिनको पढ़ के अच्छा महसूस होगा। धन्यवाद 

Sports Quotes In Hindi

खेल और ‘आराम’ में करो खेल का चुनाव, #खेलों द्वारा विकसित होता शरीर तथा #स्वास्थ्य पर पड़ता है इसका अच्छा प्रभाव।

Sports Quotes In Hindi
Sports Quotes In Hindi

#खिलाडियों के पास करने के लिए दो चीजे होती है। एक #खेलना और दूसरी अपना मुह बंद रखना।

एक ‘ट्रॉफी’ धूल खाती है। यादें #हमेशा के लिए रहती हैं ।

Sports Quotes In Hindi

खेल_युवाओं के लिए #प्रेरणादायक और स्वास्थवर्धक हैं.

Sports Motivational Quotes In Hindi
Sports Motivational Quotes In Hindi

जो खिलाड़ी_मानसिक रूप से ज्यादा ‘मजबूत’ होता चला जाता है, वही बड़ा #खिलाड़ी बन पाता है.

Sports Motivational Quotes In Hindi

“हमें कभी_हार नहीं माननी चाहिए और #समस्या को हमें हराने के लिए ‘अनुमति’ नहीं देनी चाहिए।”

Sports Motivational Quotes In Hindi
कभी भी हार को “दिल” पर मत ले,
हार से #सीख ले क्योंकि कभी-कभी एक अच्छा #खिलाड़ी भी
“शून्य” पर आउट हो जाता हैं…
Sports Motivational Quotes In Hindi

खो “गोल्फ” गेंदों को लेने के लिए यह अच्छा_खेल-कूद है, जबकि वे अब भी #रोलिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े।
Sports Motivational Quotes In Hindi

“खेल” को जितना एक आदत हैं #दुर्भाग्य से उसी तरह ‘हारना’ ये भी एक आदत है।

Sports Slogans In Hindi

#खेलने की कोई उम्र नहीं होती। शारारिक ‘खेल’ एक व्यायाम है जो तन के साथ_साथ मन को भी ‘स्वस्थ्य’ रखता है। 

Sports Slogans In Hindi

अपनी प्रतिभा के #अनुरूप बहुत हीं कम खिलाड़ी_प्रदर्शन कर पाते हैं.

Sports Slogans In Hindi

#खेल समझाते हैं मानव_शक्ति और बुद्धि का अर्थ, तभी तो #प्रतिभागी बड़े से बड़े_लक्ष्यों को पाने में होते है समर्थ।

Sports Slogans In Hindi

उसकी #हिम्मत में ही मेरी जीत है, इसलिए वो ”खेलता” है

निरंतर ‘अभ्यास’ और आत्मसविश्वाश से ही आप एक महान #खिलाड़ी बन सकते हैं।

ये #गुस्सा और ये अंहाकार मुझे_मत दिखाना,
दम है तो_किसी खेल के मैदान में #खेल के दिखा..

जब ‘दर्द’ इतना हो कि #दर्द ही दवा बन जाए।

आज के #समय में दिख रहा है खेल-कूद का ‘अभाव’, यही कारण है कि युवाओं में नही #दिख रहा सेहतमंदी का प्रभाव।

Sports Motivational Quotes In Hindi

Sports Slogans In Hindi
Sports Slogans In Hindi

#शिक्षा के अलावा, आपको अच्छे_स्वास्थ्य की आवश्यकता है, और इसकेलिए, आपको खेल_खेलना चाहिए

हालांकि हर #खेलने वाला व्यक्तिगत होता है पर टीम अच्छे_अच्छों को हरा सकती है।

आप “विरोधियों” के खिलाफ खेलते नहीं हैं, आप #बास्केटबॉल के खेल के खिलाफ खेलते हैं।

“खेल कुछ ऐसा है जो_युवाओ के लिए बहुत #प्रेरणादायक है।”

ये बस_एक काम है . घांस उगती हैं , #चिड़िया उड़ती हैं, लहरें रेत को #थपेड़े मारती हैं। मैं लोगों को पीटता हूँ। |

यदि आप #तैयारी करने में फ़ैल हैं तो ‘फ़ैल’  होने के लिए #तैयार हो जाएँ। 

Sports Slogans In Hindi

#जिंदगी की सबसे बड़ी ‘जीत’ उन चीजों से ऊपर उठ जाना हैं जिसे हम कभी बहुत_ज्यादा महत्व देते थे।

कुछ_देर की खामोशी थी #कानों में फिर से ‘शोर’ आएगा,
#तुम्हारा तो सिर्फ ‘वक्त’ था हमारा तो दौर आएगा

#खेल का बेहतर ‘खिलाड़ी’ बनने के लिए #अभ्यास करते रहना और #आत्मनियंत्रण का होना बहुत आवश्यक हैं.

हमें कभी_हार नहीं माननी_चाहिए और
#समस्या को हमें हराने के लिए #अनुमति नहीं देनी चाहिए…”

यदि आप #तैयारी करने में विफल रहते हैं, तो आप #असफल होने के लिए तैयार है।

खेल-कूद बनाते है #मनुष्य को अरोग्य, शक्ति संचार करके “शरीर” को बनाते हैं सुयोग्य।

Sports Thought In Hindi

“चैंपियंस” तब तक खेलते रहते हैं जब_तक वे इसे सही नहीं कर लेते ।

वक्त_बदला तो जमाना भी बदल गया. खेल जो कभी केवल #मनोरंजन और स्वस्थ्य रहने का माध्यम होता था, अब करियर #आप्शन भी बन गया है.

“हालांकि हर #खेलने वाला व्यक्तिगत होता है पर ‘टीम’ अच्छे अच्छों को हरा सकती है।”

अगर #स्कूलों में खेलो को बढ़ावा नहीं दिया जायेगा, तो कोई भी देश एक बेहतर_खिलाड़ी की खोज नहीं कर पायेगा।

खेल के “माध्यम” से हमें पता चलता है कि जीवन में #Team का कितना महत्व होता है.

मेरा मकसद_हमेशा स्विंग (बेसबाल) करते रहना था। चाहे मैं #गिरावट की स्थिति में था या बुरी तरह से “परेशान” था या मैदान से दूर था, केवल एक #चीज थी जो करते रहना था और वह था 

Sports Thought In Hindi

प्यार के ‘खेल’ में या तो दोनों जीतते हैं या #दोनों हारते हैं.

मैं #खुद पर इतना दबाव डालता हूं कि वह सही हो। #होमवर्क और खेल और नाटक और ”सामाजिक” होने के बीच, मैं हाई स्कूल और कॉलेज के #माध्यम से लगभग चार घंटे सोता था।

खेल आपको #स्वस्थ तो बनाते ही है इसके साथ #करियर बनाने का भी एक बेहतर विकल्प है। 

रोज अपने #ख़्वाबों को मारना पड़ता है,
#खिलाड़ी बनने के लिए कई बार #हारना पड़ता है.

 #फुटबॉल एक सरल खेल है। बाईस आदमी 90 मिनट तक एक “गेंद” का पीछा करते हैं और अंत में, #जर्मन हमेशा जीतते हैं।

#मानसिक अभ्यास के महत्व को भी एक “खिलाड़ी” से ज्यादा अच्छे तरीके से कोई नहीं_समझ सकता है.

Sports Thought In Hindi
Sports Thought In Hindi

#तारीफ और बुराई तो होती रही है, पर ”नियम” से खेले यही सबसे सही है।

#जिंदगी एक खेल का मैदान है यह ‘निर्भर’ करता है,
कि आप #खिलाड़ी बनकर जीते है या आम ‘इंसान’  बनकर..!!

फ़ुटबाल_जिंदगी की तरह है इसमें त्याग, मेहनत, निष्ठा_धीरज और प्राधिकरण के ”समान” की जरुरत होती है।

#दुनिया में कोई भी क्रिकेट टीम एक  #खिलाड़ि पर निर्भर नहीँ करती । टीम हमेशा_जीतने के लिए खेलती है

खेल #प्रदर्शित करते हैं मानवता की #चरमशक्ति, इनके द्वारा दिखलाता है मनुष्य अपने “शारिरीक” शक्तियों की अभिव्यक्ति।

#खेल में जीत के लिए  के लिए #पागल तो  होना पड़ता है,
#मेहनत तो करनी पड़ती है पर “किस्मत” को कोसना नही  पड़ता है
Sports Status In Hindi

कुछ #खिलाड़ी खेल को इस प्रकार ‘खेलते’ हैं कि हारने के बाद भी उनकी_तारीफ़ की जाती हैं…

स्वर्ण पदक “वास्तव” में सोने से नहीं बने होते हैं। वे #पसीने, दृढ़ संकल्प, और एक कठिन मिश्र_धातु जिसे ‘हिम्मत’ कहा जाता है, से बने होते हैं।

कभी भी #हार को दिल पे मत लगाये और हार कर #घर पर मत बैठ जाये, क्युकी कभी कभी एक अच्छा #खिलाडी भी 0 पे आउट हो जाता हैं।

#अक्सर वही लोग जीतते हैं, जिनकी “कोशिशें” भले ही हार जाए लेकिन वे #कोशिश करने से ना हारें।

अपनी_ताकत को दिखाएंगे और ”जीत” के 
और #खिलौना नही इंसान ‘बनकर’ दिखाएंगे..
#विश्वास कोई तोड़ने की #चीज नहीं है,
#तोड़ना ही है तो खेल में किसी का #रिकॉर्ड तोड़ो..
Sports Status In Hindi
Sports Status In Hindi

माना की ‘जीतने’ की इछाशक्ति महत्वपूर्ण है, लेकिन_तैयारी करने की इच्छाशक्ति उससे भी ज्यादा_महत्वपूर्ण है।

#खेल के हार में भी “जीतने” का आस होता है,
अगर #खिलाड़ी को खुद पर #विश्वास होता है

अगर_तुम मुझे हारने का #सपना भी देखते हो तो बेहतर होगा #उठ कर माफ़ी मांग लो। 

में चाहता हु मेरी #अलमारी कपड़ो से बहरी रहे | मुझे #शॉपिंग करना पसंद है .

मैं #क्रिकेट का बहुत ज्यादा अध्ययन नहीं करता. मैंने #क्रिकेट के माध्यम से जो कुछ भी सीखा है, देखा है या ”अनुभव” किया है.मैं फ़ील्ड में उसी तरह से खेलता हूँ.
Sports Status In Hindi

मैं बहुत_खुश हूँ, क्रिकेट के मैदान पर ‘खेलने’ के लिए और बॉलीवुड में #प्रवेश करने की मेरी कोई योजना नहीं है ।

छोटी सी #मुसीबत से जो घबरा जाए वो #अनाड़ी होता है,
हार को भी #सामने देखकर जो लड़ जाए वो ‘खिलाड़ी’ होता है.

मेरे लिए, यह #महत्वपूर्ण है की एक शतक बनाने के “बजाय” एक अच्छी साझेदारी बनायीं जाय.एक बार जब आप अच्छी #साझेदारी बना लेते हो तो तब आप #शतक भी बना लोगे.

तुम #फ़ुटबाल के जरिये स्वर्ग के ज्यादा “निकट” होगे बजाये गीता का अध्ययन करने के . 

तो आपको हमारे Sports Quotes In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Sports Motivational Quotes In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment