College Shayari: नमस्ते फ्रेंड्स आपका स्वागत है हिंदी वेबसाइट पर मुझे लगता है कॉलेज की लाइफ ज़िन्दगी के वो पल है जिन्हे हम कभी नहीं भूल सकते इसी लिए इस बार हम आप के लिए लाये है College Life Status In Hindi कॉलेज का नाम सुनते ही मन में वो सभी पल एक फिल्म की तरह चलने लगते है जो कॉलेज के दिनों में अपने दोस्तों के साथ बिताएं थे।
लेकिन वो अंजान चेहरे कब दिल में अपनी जगह बना लेते हैं, पता ही नहीं लगता। कॉलेज के दोस्त एक परिवार की तरह बन जाते हैं जो हर परिवार की कमी पूरी कर देते हैं। इसीलिए मैं हमेशा सबको कहता हूँ कि कॉलेज के टाइम खूब मस्ती करे और ढेर सारी यादें इकठ्ठा करे ताकि जब भी आप ज़िन्दगी में उदास हो या टेंशन में हो तो उन कॉलेज के दिनों को याद कर कुछ उदासी तो ज़रूर कम होगी.
जीवन के यादगार लम्हों में से एक कॉलेज के दिन सबसे बेहतरीन और मजेदार पल होते हैं। यह जीवन में एक नया अध्याय लिख जाते हैं। कॉलेज की कैंटीन, दोस्तों के साथ गप्पे मारना और हर दुसरे दिन नया क्रश बनाना मुझे आज भी याद आता है कॉलेज पूरी होने के बाद सभी अपने अपने करियर में लग जाते हैं और कॉलेज के दोस्तों को याद करने का भी समय नहीं मिल पाता। और इसीलिए मैंने सोचा कि क्यों ना कॉलेज लाइफ पर कुछ शायरी लिखी जाए. पूरी शायरी ज़रूर पढ़ना, आपको भी शायद कॉलेज की याद आ जाये.
College Shayari
कॉलेज की ”शरारतें” अक्सर याद आती हैं,और दिल को “खुशियों” से भर जाती हैं.
#College की पढ़ाई पूरी होने के से बाद_मालूम चला, अंत मे सिर्फकुछ ही दोस्त बचते है बाकी “सबसे” बस जाने-अनजाने रह जाते है
गोता_लगा आया हु तुम्हारी यादो के समंदर मेंआज फिर में ”कॉलेज” का चक्रर लगा आया हु।
कितने भी ”कमीने” हो कॉलेज के दोस्तलेकिन कॉलेज “ख़त्म” होने के बादउनकी यादे_बहोत आती हे।
College Life Shayari |
अक्सर ”याद” आता हैकॉलेज का जमाना,दिल में #इश्क़ औरमन पढ़ाई में लगाना।
तुम्हारी #यादों के समंदर मेंगोता ‘लगा’ आया हूँ,आज फिर मैं कॉलेज काचक्कर_लगा आया हूँ।
जाता हूँ #अभी भीकॉलेज की उन ‘गलियों’ में,हर खिड़की में आज भीतू नज़र_आती है।
कॉलेज में ”टीचर” का प्यार यादआता हे वो वक्तऔर बहोत सारे_कमीने यार।
College Life Status In Hindi |
याद है “कॉलेज” की उन किताबों में जो तुमने ”चुपके” से गुलाब रख दिए थे आज भी उन #पन्नो तुम्हारी खुशबु आती है
कौन सा ”बहाना” बनाऊ तुझसे मिलने के लिएकमबख्त कालेज भी #बंद कर दिए सरकार ने
#कॉलेज मे मस्ती थी हमारी ही सबसे हस्ती थी Madamकी नजर में थी क्योंकि हमारा_दिल बहुत दीवाना था
वो ”कॉलेज” के दिन मैकभी भुला ना पाऊँगा,वो मस्ती #दोस्तो कीदोस्ती रूला देती है।
आज भी जब_कॉलेज केदोस्त मिल जाते हैं,तो #दिल में जवानी केफूल खिल_जाते हैं।
अब उम्र ”बढ़” गई है परदिल आज भी पुरानीयादों के #पन्नो मेकॉलेज के दिन ही ढूँढता है।
एक बेंच पर_तीन की जगह पाँच #बैठा करते हैजब हम कॉलेज मे सारे #दोस्त एक साथ हुआ करते है।
जिसे ”देख” मेरा दिल धडकामेरी जान_तडपती हैंकोई जन्नत की वो हुर नहींमेरे #college की एक लड़की हैं।
चारों और “पढाई” का साया हैसारे ‘पेपरों’ में जीरो आया हैहम तो यूँ ही_चल देते हैबिना मुँह धोये एग्जाम देनेदोस्त कहते है यार_रात भर पढ़ के आया है।
पढना #लिखना छोड़ दो दोस्तोंनक़ल पर करो “विशवास”#PUBG खेलो और सो जाओउपर वाला करेगा सबको पास
हर #युग में ऐसा होता है”हर स्टूडेंट ”इश्क” में खोता है”पढ़ाई रह जाती है सिर्फ दिखावे की”और फिर #हाल-ए-दिल”मार्कशीट पर बयाँ होता है।
रातों को ”चलती” रहती है मोबाईल पर उँगलियाँ,सीने पर किताब #रखकर सोए ज़माना गुज़र गया……
अक्सर याद आता है #कॉलेज का जमाना,दिल में “इश्क” और मन पढ़ाई में लगाना।
स्कूल_टाइम की वो पैटीज,कॉलेज ”टाइम” के वो समोसे,कही और भी_मिलता है क्या।
College Shayari In Hindi |
अब ‘छोड़’ दिया है इश्क़ का #स्कूल हमने भी,हमसे अब “मोहब्बत” की फ़ीस अदा नहीं होती.
#अक्सर याद आता है ”कॉलेज” का जमाना,दिल में इश्क और मन_पढ़ाई में लगाना.
याद_आते है वो स्कूल के दिन,ना जाते थे #स्कूल दोस्तों के बिन.
कॉलेज में ”स्कूल” की याद आई,जवानी में #बचपन की याद आई,काँटों को चुना तो फूल की याद आई,ज़िन्दगी को ”क़रीब” से देखा तो दोस्तों की याद आई.
दिल “दुखाना” हमारी आदत नहीं,दिल हम किसी का कभी_तोड़ते नहीं।बड़े आसानी से कर लेते हैं हम हर किसी पे भरोसा,क्योकि धोखा देना हमें #स्कूल में सिखाया नहीं।
वो जो ”रस्ते” जाते है स्कूल की तरफआज हम उन #रास्तो से जुदा हो गएपर जब भी #गुजरते है स्कूल के पास सेलगता है जैसे कुछ दिन ही हुए है छोड़े हुए।
खबर न “होती” कुछ सुबह कीना कोई शाम का #ठिकाना थाथक हार के आना_स्कूल सेफिर भी #खेलने तो जरुर जाना था
वो “कॉलेज” के दिन-कुछ बातें भूली हुईकुछ पल_बीते हुएहर गलती का एक बहानाऔर फिर सबकी #नज़रों में आना
आज भी ”याद” आता है कॉलेज का पहला प्यार,उसकी अदा, #मुस्कान का मैं छुप कर करता दीदार,वो इन सब बातों से थी “बिलकुल” अन्जान,इजहार नहीं किया, कि ‘शायद’ वो कर दे इनकार.
ताउम्र_बस एक यही सबक याद रखिये,#Exam में अपनी नियत साफ़ रखिये.
वो नए ”हॉस्टल” में दिन बितानावो lecture सुनते सुनते #दोस्तों का सो जानावो ‘दोस्तों’ का नए नए नामो से चिढ़नाबहुत याद आता है #कॉलेज का वो जमाना
याद_आते है वो स्याही से रंगें हाथ,क्या दिन थे वो जब करते थे लंच_दोस्तों के साथ.
इतना #सुकून कही नहीं मिलता हैं,जितना ”एग्जाम” में लम्बे उत्तर लिखने के बाद मिलता है.
#भुलाये नहीं जाते वो पलजब मैं अपने ”दोस्तों” के साथस्कूल बंक कर जाता थाऔर #किसी को पता नहीं चल पाता था
#खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,तन्हाईयों में भी एक_गहरा राज़ है,मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,आप जो #मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।
आज इतनी #जिम्मेदारिया हैंकी हर रोज सोचता हूँमैं बड़ा_क्यों हुआमेरा बचपन मुझे #कोई लौटा दोमेरी खुशिया मुझे कोई लौटा दो।
हम उनके ”ख्याल” को कभी मिटा नही सकते,हम कभी उनकी #दोस्ती को भुला नही सकते,आज भी याद आती है वो प्यारी प्यारी मस्ती,इसलिये हम अपने “दोस्तों” को आज़मा नही सकते.
#दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है,दोस्ती सच्ची प्रीत है “जुदाई” जिसकी रीत है,जुदा होके भी ना #भूले यही दोस्ती की जीत है.
क्लास में ”मस्ती” थीहमारी भी कुछ हस्ती थीटीचर का #सहारा थादिल यह #आवारा था।
College Life Shayari
College Life Shayari In Hindi |
आज भी जब “कॉलेज” के दोस्त मिल जाते हैं,तो दिल में जवानी के #फूल खिल जाते हैं.
दोस्ती एक_नशा है,जिसमे हम #मदहोश हो जाया करते है,उस मस्ती की पाठशाला में,मस्त हम हो_जाया करते हैं.
मेरे लाइफ के ”पन्ने” पलट कर देख मेरे दोस्त,सबसे मजेदार वो स्कूल और #कॉलेज के पल मिलेगें।
मैंने नहीं_लिखा तुम्हारा नामकिसी पेड़ में “गोद” करन ही किसी धरोहर की दीवार परन #कॉलेज की किसी मेज पर,वो तो मिट ही जाते वक़्त के साथ ।
पर ‘तुमने’ जो लिखा था,मेरे सीने में अपनी 3अंगुली के पोर से,वो वक़्त के साथ और गहरे हो गये ।हो सके तो एक_बार आ जानाऔर इन्हें मिटा जाना।
वो #कॉलेज के दिन कभी ना भुला पाएंगेवो मस्ती, दोस्तों की “दोस्ती” रूलादेती है।
पढना #मुस्किल नहीं हैबल्कि पढ़ते_वक़्त जो नींद आती हैउसे कण्ट्रोल करना ”मुश्किल” है।
हर ”बार” एक काम करता था कॉलेज आकररस्ते में #सबसे पहले आके तेराइंतजार करता था।
#दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,पर दोस्ती के मामले में ”सच्चे” हैं,हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,कि हमारे #दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
समंदर ”जितना” सिलेबस है,नदी जितना #पढ़ पाते हैं,बाल्टी जितना याद रख पाते हैं,गिलास_जितना लिख पाते हैं,और चुल्लू भर नंबर आते हैं.
ज़िन्दगी आपकी_फूलों की तरह मुस्कुराए,गम की हवा ”आपको” छू भी ना पाय,यूँ तो लाख आय मौसम #पतझड़ के,आपकी #खुशी का एक फूल भी ना मुरझाये.
जब भी दिल ”उदास” होता है तो कॉलेज के वो दिन_याद कर लेता हु कहाँ मिलेंगे ऐसे यार यही #सोचकर अपनी आखें नाम कर लेता हु
ज़िन्दगी में ”सारे” गम भुला कर जीना सीखो,ज़िन्दगी में #मुस्कुरा कर जीना सीखो,मिलकर तो सभी दोस्त खुश होते है,पर दोस्तों को बिना_मिले ही याद के जीना सीखो.
अक्सर याद आता है #कॉलेज का जमाना,दिल में इश्क और मन ”पढ़ाई” में लगाना.
अब उम्र_बढ़ गई है पर दिल #आज भी पुरानीयादों के पन्नो मे #कोलेजो के दिन ही ढूँढता है।
हम वो है जो ”दोस्ती” पर अपनी ज़िन्दगी लुटा देते है,हम तो अपनी सारी “खुशियां” वार देते है,हमसे दोस्ती में बहुत_गहराई से कोई वादा करना,क्यूंकि ‘किसी’ भी वादे पर हम अपनी पूरी #ज़िन्दगी गुजार देते हैं.
खुश्बू में भी ”एहसास” होता है,प्यार का रिश्ता #ख़ास होता है,हर बात जुबां से कहना मुम्किन नही,इस लिए #दोस्ती का दूसरा नाम विशवास होता है.
शायद हमे ही “ज़िन्दगी” को जीना नही आता है,शायद हमे ही दोस्ती को #निभाना नही आता,कुछ लोग ”हमसे” न जाने क्यों खफा रहते हैं,शायद इसलिये क्योंकि हमे किसी को #सताना नही आता.
बहुत #याद आते है वो ”कॉलेज” के यार जो साथमार खाने को भी रहते थे हमेशा_तैयार।
College Shayari In Hindi |
अज्ञान को #खतम कर,ज्ञान का सागर पायाअपने “स्कूल” की कृपा से,ये अनमोल विचारधारा_मिल पाया।
दोस्ती में #दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,महसूस_तब होता है जब वो #जुदा होता है।
आ जाती है अक्सर याद #college के दिनों की तो खुल के हंस लेते है शुरू हो जाए “सिलसिला” उन यादों का कभी तो हम #खुद को ही खो बैठते है।
ना तुम दूर_जाना ना हम दूर जायेंगे,अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
#रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,दोस्ती से बड़ी #इबादत और क्या होगी,जिसे दोस्त मिल सके_कोई आप जैसा,उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
महक ”दोस्ती” की प्यार से कम नहीं होती,इश्क़ से ज़िन्दगी शुरू या #खत्म नहीं होती,अगर साथ हो #ज़िन्दगी में अच्छे दोस्तों का,तो यह ज़िन्दगी भी जन्नत से कम नहीं होती।
दिल_जब भी उदास होता हैं,कॉलेज के दिन _याद कर लेता हूं।ऐसे जिगरी यार अब कहां मिलेंगे,बस यही ‘सोच’ कर आंखे नम कर लेता हूं।।
#खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,जाने कब कौन “ज़िंदगी” का हिस्सा बन जाता है |कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,जिनसे कभी ना #टूटने वाला रिश्ता बन जाता है ||क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्तक्यूँ गम को ”बाँट” लेते हैं दोस्तन रिश्ता खून का न #रिवाज से बंधा हैफिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त ”
आज भी याद आता है #कॉलेज का वो पहला प्यार उसकी अदा और “मुस्कान” का चुप कर करता था दीदार वो थी इन सब से #बिलकुल अनजान इज़हार नहीं किया ‘क्यूंकि’ डर था वो कर न दे इंकार
कॉलेज में #स्कूल की याद आई,जवानी में ”बचपन” की याद आई,काँटों को चुना तो #फूल की याद आई,ज़िन्दगी को #क़रीब से देखा तो दोस्तों की याद आई.
तो आपको हमारे College Life Shayari In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है आपको इन College Shayari In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।
Kudos to the author for delivering such an informative piece. Thanks for sharing your knowledge!