Dance Quotes In Hindi
जो तेरा हाल है वो मेरा हाल है,हाल से हाल मिला ताल से ताल मिला
Dance Quotes In Hindi |
#गीत ख़ुशी के गाते रहो जीवन उल्लसित हो #नृत्य स्वयं करने लगेगा !! ♥️💃♥️
#नृत्य एक क्षैतिज इच्छा की लंबवत #अभिव्यक्ति है.
#मस्तिष्क में नृत्य करते है जब विचार,हृदय भी भावुक# हो जाता है कई बार.
Family Quotes In Hindi
Shayari On Dance In Hindi |
जब भी मैं #नृत्य करता हूं, मैं खुद को साबित# करने की कोशिश करता हूँ.
नृत्य #आत्मा की छिपी हुई भाषा है.
नृत्य एक #कला है,💃 💃 जिससे संसार# का बच्चा-बच्चा जुड़ा है। ये नृत्य धरती# के कण-कण में बसा है!!
Kathak Dance Quotes In Hindi |
खुद को पेश करो #नाचो, गाओ,सीना चीरके #दिलको, अपनी जान लगाओदेखो ना #सूनेपन से इस जहाँ कोकुछ दुसरो का कुछ हमरा #दिल बहलाओ
#जीवन का मीठा सत्य है जीवन भी एक #नृत्य है।
पैरों का #काम चलना है किन्तु उनका #शौक नाचना है.
हर उस दिन को #खूबसूरत बनाया है,जब #नृत्य करने के लिए पैरों# को उठाया है.
#डांस तुम मेरे यार होबचपन वाला मेरा #प्यार होदर्द देती है एडियां लेकिनदिल# कहता है हर बार हो
#नृत्य मेरी भाषा है, है नृत्य ही मेरी #अभिलाषा, नृत्य मेरा सम्मान है, और #नृत्य मेरी पहचान, नृत्य मेरा जुनून, और नृत्य# ही दिल का सुकून, नृत्य मेरा #गर्व है, है नृत्य ही मेरा #सर्वस्व।
Dance Quotes In Hindi For |
प्रकृति #सम्पूर्ण संगीत है जीवन महज़ एक #नृत्य है
न नृत्य# जानूँ न जानूँ गायन न ही आये चित्रकारी इस #लॉक डाउन में एक ही सहारा मेरी ये #लिखने की बीमारी
Shayari On Dance In Hindi
नृत्य दिवस चाहे कभी भी मना लो #ज़िंदगी तो हर दिन नचायेगी
#यामिनी नृत्य कर रही जुगनुओं के #प्रकाश में रातरानी मुस्कुरा रही नवयौवन# की आस में..
Welcome Dance Shayari In Hindi |
#नृत्य है एक ऐसी कलाजिसका ना कोई मेलनृत्य है एक ऐसी कलाजो बच्चों का ना #खेल…
यदि आप अपनी #आक्रामकता को छोड़ना चाहते हैं, तो उठो और #नृत्य करो.
आज #मयूर सा नाचे है मन कहो तो हो जाऊँ #इश्कन?
एक मत है #आत्मा तीसरे नेत्र के स्थान पर होती है कुछ कहते हैं #हृदय की गहराई में स्थित है मैने महसूस किया है मेरी #आत्मा मेरे पैरो में है |
#रात भर चलता रहा #नृत्य साँसों का देह के टेढ़े आँगन में
कोई भी #परवाह नहीं करता है अगर आप अच्छी तरह से #नृत्य नहीं कर सकते है. सिर्फ उठो और नृत्य# करो. महान नर्तक अपने #जूनून के कारण महान है.
Punjabi Dance Quotes In Hindi |
#आज भी तुम करती हो नृत्य# मेरे मन की भीगी सड़कों पर जहाँ से कोई #गुजरता नहीं अब
#काम ऐसे करों जैसे कि तुम्हें पैसे# की जरूरत ही न हो. प्रेम ऐसे करो जैसे आपको कभी #चोट नहीं लगी. डांस ऐसे करो जैसे कोई #तुम्हे देख ही नहीं रहा है.
भाव-भंगिमाएं जब #सम्प्रेषण के माध्यम से प्रगाढ़ होते हैं विभिन्न #शैलियों में नृत्य-संगीत लोचन से अकाट्य# होते हैं
मैं #सिखा न पाया शब्दों को नृत्य मुद्राएँ# भाव भंगिमाएँ। पर वे अकसर ही मेरे #मस्तिष्क में करते हैं ताण्डव। किसी ने #सच ही कहा है शब्द ही ब्रह्म हैं शब्द ही #शिव हैं।
Shayari On Dance Performance In |
तुम्हारा# जिक्र हो और दिल उछल पड़े #कहीं यही तो नहीं परिभाषा #नृत्य की
आज भी #नृत्य करती हूं उसी को दिखाने के लिए किन्तु वो इसे #भावनाओं का नाच समझे बैठा है जाने क्यूं वह पुरुष #प्रकृति को नहीं समझता।
#अहसास के रंग में डूब कर जब चली #कलम शब्द शब्द नृत्य करने लगे और #कविता बन गयी
क्लासिकल #नृत्य भी एक सम्पूर्ण व्यायाम# है जो आपको स्वस्थ रखता है और मन को #सुकून देता है।
#नृत्य दर्द है मगर जीवन है इच्छा है पर #मृत्यु भी अंधेरी रात से बढ़कर कुछ नहीं बहुत #सोचती हूं कभी तो झंकार उतर आती है शब्दों में मन थिरकता# जाता है कागज़ पर उकेरने को धड़कन# की लय, नर्तन करती हुई भावों की भंगिमा.
Dance Status In Hindi |
#कला की हम करते है कदर,गज़ल हो या हमारी #पायल, लिखे नज़्म और थिर्के# पैर भी,रहें ना इसके बगैर अब, जहां मान चुके इसे हम #रब
Dance Par Shayari In Hindi
#नृत्य करने पर घंघरू की आवाज़# दे सुकून तेरे इत्र के महकने पर #एहसास ए प्यार का #जुनून
Prayer Dance Quotes In Hindi |
#दिमाग में चल रहा नृत्य विचारों का दिल भटक रहा यहाँ #बंजारों सा
उस #आदमी को कभी तलवार मत दो जो #नाच न सके.
जैसे #गीत बिन नृत्य अधूरा वैसे तेरे बिन कहाँ #नूर मेरा।
Quotes On Dance Performance In |
तुम्हें #नाचने के लिए दो पांव नहीं मेरी #जान एक दिल चाहिए जो भरा हो #प्रेम से!
करते मेरे शब्द #नृत्य किसी रचना की तलाश में मिल जाये वो #परिंदा मेरे किसी शब्दों की रचनाओं में
गर्व# है हमसब को आपपे विरासत में मिले एक #संस्कृति को जीवित# आपने है रखा !!
राधा को #कान्हा देखकर हो जाते थे विदेह कान्हा की #बांसुरी पे राधा का मनमयूर करे नृत्य
जब #शरीर और आत्मा का मिलन होता है,तब एक खूबसूरत नृत्य का #सृजन होता है.
#नृत्य तो असंख्य गोपिकाएं करती थीं #भगवान श्री कृष्ण के संग… उन्हें ‘लुभाने’ के लिए नहीं #अपितु स्वयं को उनमें #भुलाने के लिए!
Quotes On Rajasthani Dance In |
#प्रकृति सम्पूर्ण संगीत है,जीवन महज एक #नृत्य है.
#मयूर सा मन नाचता है,जो कोई मन मीत# मिल जाता है.
#नृत्य,,, सिर्फ़ एक कला नहीं, मेरी भावनाओं# का सार है,,,:)
#कलाकार है अपनी कला बख़ूबी ये जानती , #कलाकार होने के नाते कलाकृति पेश करती , #कला के अपने जादू से मंत्रमुग्ध हैं ये करती , सब को हक्का-बक्का करने की #क्षमता हैं रखती !!
वो कुछ इस तरह #अधूरा है मेरे बिना… जैसे की संगीत बिना #नृत्य….
ह्रदय में जिसके #नृत्य भरा था, घुंघरू भी ग़ुलाम हो गए उसके फिर क्या #बिसात “कदमों” की, जो थिरकने से रोक पाते…..
Shayari For Beautiful Dance In |
आज फिर से उसके #कदम थिरकने लगे, जब बेड़ियाँ #घुंघरुओं का रूप लेने लगे!
#शादी में DJ book कराने से पहले, एक अच्छे #Dancer की व्यवस्था जरूर कर लेना।😒😝😝😝😝
#मंडप सजाने से पहले Dj बुलाने से पहलेदुल्हन# का मुँह दिखाने से पहलेहमारे इंतजार में कुछ #स्टेज सजा लेनाजलवा देखना है हमें #शादी कराने से पहले
#मसर्रत के तराने गा रहे हैं दिल# वाले घोड़े#मुबारक हो दिल ,फिर से डांस# करने लगे है वो थोड़े#शादी में जब भी मिले चांस,तो आप जरूर करें #डांस.
तेरी #मुरलिया ऐसी बाजे सुध-बुध ही खो जाऊँ रे प्रेम #गीत पर हो के मगन जैसे 3बावरिया हो जाऊँ रे अंग -अंग मेरा #नृत्य करे है भाव में भरूँ , रो जाऊँ रे #स्वप्नलोक में श्याम मिलेंगे मैं न #जागूँ अब, सो जाऊँ रे!!
#तुम्हारे अन्दर कोई भावना आई , अप्रिय #भावना , और तुमने कहा , नहीं #आणि चाहिए , ये फिर से नहीं आनी चाहिए . ऐसा करके तुम उसका #विरोध कर रहे हो .जब तुम विरोध करते हो , वो #कायम रहती है . बस देखो , ओह ! #उसकी गहराई में जाओ . नाचो ; अपने पैरों# पर खड़े हो और नाचो . #मस्ती में रहो ; मस्ती में चलो .
कदम #थिरकने लगें जो मेरे होठों पर तैरे #मुस्कान तेरे आने की आहट से मचलें सब मेरे अरमान #नृत्य करे जब रोम रोम कर दें सबकुछ नयन बयान होगी न प्रतीक्षा प्रियतम# कर ले इन अधरों का पान
Dance Par Shayari In Hindi
#फ़रेब, झूठ, लोभ, इर्द गिर्द करते #नृत्य #नैतिकता से भटकाते, मानव हृदय #ईश्वर को मनाते, फल फूल #चादर चढ़ाते बूढे माँ बाबा को किया #बहिष्कृत सम्मान, ऊंचा मकाम, दौलत #शौहरत का गुरबत तन्हा, रईसी को सलाम नित्य# आँखे मूंद जी रहे, किस किस से उलझें #बेमानी चहुं ओर, हुई अंतरात्मा मृत कत्लों #ग़ैरत आम, ज़ुल्मो की हुई इंतेहा हाय! क्यों मासूमों से घिनौना कृत्य# अंधा कानून, भ्रष्ट नेता, लाचार दुहाई देता #फूटती नहीं आँखे,’राज’,देखें कैसे #दृष्य