Dance Quotes in Hindi | नृत्य पर अनमोल विचार Sep 2020

Dance Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में नृत्य पर अनमोल विचार हिंदी में दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करे.नृत्य भी मानवीय अभिव्यक्तियों का एक समय प्रदर्शन है. आज भारत के साथ-साथ विदेशों में भी डांस गुरुओं के कई नाम सुने जाते हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा के कारण बहुत नाम और शोहरत अर्जित की है। 

नृत्य का वर्णन हमारे पुराणों में भी है. समुन्द्र मंथर के पश्चात जब अमृत निकला तब दुष्ट राक्षसों के अमर होने की समस्या उत्पन्न हो गई. तब भगवान बिष्णु ने मोहिनी का रूप धारण कर अपने मनोहर नृत्य से सारा अमृत देवताओं को पिला दिया। 

विश्वामित्र-मेनका का भी उदाहरण ऐसा ही है. स्पष्ट ही है कि हम आरंभ से ही नृत्यकला को धर्म से जोड़ते आए हैं. नृत्य एक ऐसी कला है जिससे मन प्रसन्न और शरीर स्वस्थ होता है. नृत्य इंसान के अंदर छुपे कई अवगुणों को दूर कर देता है. बॉलीवुड में भी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ हैं। 

आज हम डांस से जुड़े कुछ ऐसे ही व्हाट्सएप कलेक्शन Whatsapp Dance Status In Hindi, लाए हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन व्हाट्सएप पर जाकर आसानी से लगा सकते हैं। व्हाट्सएप के साथ, हम आपके लिए Facebook Dance Collection ,Facebook Dance Status ,Facebook Dance Shayari,फेसबुक डांस कलेक्शन भी लेकर आए हैं।

Dance Quotes In Hindi

जो तेरा हाल है वो मेरा हाल है,
हाल से हाल मिला ताल से ताल मिला
Dance Quotes In Hindi

Dance Quotes In Hindi

#गीत ख़ुशी के गाते रहो जीवन उल्लसित हो #नृत्य स्वयं करने लगेगा !! ♥️💃♥️

#नृत्य एक क्षैतिज इच्छा की लंबवत #अभिव्यक्ति है.

Shayari On Dance In Hindi
#मस्तिष्क में नृत्य करते है जब विचार,
हृदय भी भावुक# हो जाता है कई बार.

यह भी पढ़े। 

Family Quotes In Hindi

Shayari On Dance In Hindi

Shayari On Dance In Hindi

जब भी मैं #नृत्य करता हूं, मैं खुद को साबित# करने की कोशिश करता हूँ. 

Kathak Dance Quotes In Hindi

नृत्य #आत्मा की छिपी हुई भाषा है.

नृत्य एक #कला है,💃 💃 जिससे संसार# का बच्चा-बच्चा जुड़ा है। ये नृत्य धरती# के कण-कण में बसा है!!

Kathak Dance Quotes In Hindi

Kathak Dance Quotes In Hindi

खुद को पेश करो #नाचो, गाओ,
सीना चीरके #दिलको, अपनी जान लगाओ
देखो ना #सूनेपन से इस जहाँ को
कुछ दुसरो का कुछ हमरा #दिल बहलाओ

#जीवन का मीठा सत्य है जीवन भी एक #नृत्य है।

Kathak Dance Quotes In Hindi

पैरों का #काम चलना है किन्तु उनका #शौक नाचना है.

हर उस दिन को #खूबसूरत बनाया है,
जब #नृत्य करने के लिए पैरों# को उठाया है. 
Kathak Dance Quotes In Hindi
#डांस तुम मेरे यार हो
बचपन वाला मेरा #प्यार हो
दर्द देती है एडियां लेकिन
दिल# कहता है हर बार हो

#नृत्य मेरी भाषा है, है नृत्य ही मेरी #अभिलाषा, नृत्य मेरा सम्मान है, और #नृत्य मेरी पहचान, नृत्य मेरा जुनून, और नृत्य# ही दिल का सुकून, नृत्य मेरा #गर्व है, है नृत्य ही मेरा #सर्वस्व।

Dance Quotes In Hindi For Anchoring

Dance Quotes In Hindi For
Anchoring

प्रकृति #सम्पूर्ण संगीत है जीवन महज़ एक #नृत्य है

न नृत्य# जानूँ न जानूँ गायन न ही आये चित्रकारी इस #लॉक डाउन में एक ही सहारा मेरी ये #लिखने की बीमारी

Shayari On Dance In Hindi

Dance Quotes In Hindi For Anchoring

नृत्य दिवस चाहे कभी भी मना लो #ज़िंदगी तो हर दिन नचायेगी

#यामिनी नृत्य कर रही जुगनुओं के #प्रकाश में रातरानी मुस्कुरा रही नवयौवन# की आस में..

Welcome Dance Shayari In Hindi

Welcome Dance Shayari In Hindi

#नृत्य है एक ऐसी कला
जिसका ना कोई मेल
नृत्य है एक ऐसी कला
जो बच्चों का ना #खेल…

यदि आप अपनी #आक्रामकता को छोड़ना चाहते हैं, तो उठो और #नृत्य करो.

Welcome Dance Shayari In Hindi

आज #मयूर सा नाचे है मन कहो तो हो जाऊँ #इश्कन?

एक मत है #आत्मा तीसरे नेत्र के स्थान पर होती है कुछ कहते हैं #हृदय की गहराई में स्थित है मैने महसूस किया है मेरी #आत्मा मेरे पैरो में है | 

Punjabi Dance Quotes In Hindi

#रात भर चलता रहा #नृत्य साँसों का देह के टेढ़े आँगन में

कोई भी #परवाह नहीं करता है अगर आप अच्छी तरह से #नृत्य नहीं कर सकते है. सिर्फ उठो और नृत्य# करो. महान नर्तक अपने #जूनून के कारण महान है.

Punjabi Dance Quotes In Hindi

Punjabi Dance Quotes In Hindi

#आज भी तुम करती हो नृत्य# मेरे मन की भीगी सड़कों पर जहाँ से कोई #गुजरता नहीं अब

#काम ऐसे करों जैसे कि तुम्हें पैसे# की जरूरत ही न हो. प्रेम ऐसे करो जैसे आपको कभी #चोट नहीं लगी. डांस ऐसे करो जैसे कोई #तुम्हे देख ही नहीं रहा है.

Shayari On Dance Performance In Hindi

भाव-भंगिमाएं जब #सम्प्रेषण के माध्यम से प्रगाढ़ होते हैं विभिन्न #शैलियों में नृत्य-संगीत लोचन से अकाट्य# होते हैं

मैं #सिखा न पाया शब्दों को नृत्य मुद्राएँ# भाव भंगिमाएँ। पर वे अकसर ही मेरे #मस्तिष्क में करते हैं ताण्डव। किसी ने #सच ही कहा है शब्द ही ब्रह्म हैं शब्द ही #शिव हैं।

Shayari On Dance Performance In Hindi

Shayari On Dance Performance In
Hindi

तुम्हारा# जिक्र हो और दिल उछल पड़े #कहीं यही तो नहीं परिभाषा #नृत्य की

आज भी #नृत्य करती हूं उसी को दिखाने के लिए किन्तु वो इसे #भावनाओं का नाच समझे बैठा है जाने क्यूं वह पुरुष #प्रकृति को नहीं समझता।
Dance Status In Hindi

#अहसास के रंग में डूब कर जब चली #कलम शब्द शब्द नृत्य करने लगे और #कविता बन गयी

Dance Status In Hindi

क्लासिकल #नृत्य भी एक सम्पूर्ण व्यायाम# है जो आपको स्वस्थ रखता है और मन को #सुकून देता है।

#नृत्य दर्द है मगर जीवन है इच्छा है पर #मृत्यु भी अंधेरी रात से बढ़कर कुछ नहीं बहुत #सोचती हूं कभी तो झंकार उतर आती है शब्दों में मन थिरकता# जाता है कागज़ पर उकेरने को धड़कन# की लय, नर्तन करती हुई भावों की भंगिमा.

Prayer Dance Quotes In Hindi

Dance Status In Hindi

#कला की हम करते है कदर,गज़ल हो या हमारी #पायल, लिखे नज़्म और थिर्के# पैर भी,रहें ना इसके बगैर अब, जहां मान चुके इसे हम #रब

Dance Par Shayari In Hindi

Prayer Dance Quotes In Hindi

#नृत्य करने पर घंघरू की आवाज़# दे सुकून तेरे इत्र के महकने पर #एहसास ए प्यार का #जुनून

Quotes On Dance Performance In Hindi¬

Prayer Dance Quotes In Hindi

#दिमाग में चल रहा नृत्य विचारों का दिल भटक रहा यहाँ #बंजारों सा

उस #आदमी को कभी तलवार मत दो जो #नाच न सके.

Quotes On Dance Performance In Hindi¬

जोह तेरा #हाल है, वह मेरा हाल है … हाल से हाल मिला, #ताल से ताल मिला

जैसे #गीत बिन नृत्य अधूरा वैसे तेरे बिन कहाँ #नूर मेरा।

Quotes On Rajasthani Dance In Hindi

Quotes On Dance Performance In
Hindi­

तुम्हें #नाचने के लिए दो पांव नहीं मेरी #जान एक दिल चाहिए जो भरा हो #प्रेम से!

करते मेरे शब्द #नृत्य किसी रचना की तलाश में मिल जाये वो #परिंदा मेरे किसी शब्दों की रचनाओं में

Quotes On Rajasthani Dance In Hindi

गर्व# है हमसब को आपपे विरासत में मिले एक #संस्कृति को जीवित# आपने है रखा !!

राधा को #कान्हा देखकर हो जाते थे विदेह कान्हा की #बांसुरी पे राधा का मनमयूर करे नृत्य

Shayari For Beautiful Dance In Hindi
जब #शरीर और आत्मा का मिलन होता है,
तब एक खूबसूरत नृत्य का #सृजन होता है.

#नृत्य तो असंख्य गोपिकाएं करती थीं #भगवान श्री कृष्ण के संग… उन्हें ‘लुभाने’ के लिए नहीं #अपितु स्वयं को उनमें #भुलाने के लिए!

Shayari For Beautiful Dance In Hindi

Quotes On Rajasthani Dance In
Hindi

#प्रकृति सम्पूर्ण संगीत है,
जीवन महज एक #नृत्य है.
#मयूर सा मन नाचता है,
जो कोई मन मीत# मिल जाता है.
Dance Par Shayari In Hindi

#नृत्य,,, सिर्फ़ एक कला नहीं, मेरी भावनाओं# का सार है,,,:)

#कलाकार है अपनी कला बख़ूबी ये जानती , #कलाकार होने के नाते कलाकृति पेश करती , #कला के अपने जादू से मंत्रमुग्ध हैं ये करती , सब को हक्का-बक्का करने की #क्षमता हैं रखती !!

Dance Par Shayari In Hindi
वो कुछ इस तरह #अधूरा है मेरे बिना… जैसे की संगीत बिना #नृत्य….
ह्रदय में जिसके #नृत्य भरा था, घुंघरू भी ग़ुलाम हो गए उसके फिर क्या #बिसात “कदमों” की, जो थिरकने से रोक पाते…..
Dance Par Shayari In Hindi

Shayari For Beautiful Dance In
Hindi

आज फिर से उसके #कदम थिरकने लगे, जब बेड़ियाँ #घुंघरुओं का रूप लेने लगे!

#शादी में DJ book कराने से पहले, एक अच्छे #Dancer की व्यवस्था जरूर कर लेना।😒😝😝😝😝
#मंडप सजाने से पहले Dj बुलाने से पहले
दुल्हन# का मुँह दिखाने से पहले
हमारे इंतजार में कुछ #स्टेज सजा लेना
जलवा देखना है हमें #शादी कराने से पहले
#मसर्रत के तराने गा रहे हैं दिल# वाले घोड़े
#मुबारक हो दिल ,फिर से डांस# करने लगे है वो थोड़े
#शादी में जब भी मिले चांस,
तो आप जरूर करें #डांस.

तेरी #मुरलिया ऐसी बाजे सुध-बुध ही खो जाऊँ रे प्रेम #गीत पर हो के मगन जैसे 3बावरिया हो जाऊँ रे अंग -अंग मेरा #नृत्य करे है भाव में भरूँ , रो जाऊँ रे #स्वप्नलोक में श्याम मिलेंगे मैं न #जागूँ अब, सो जाऊँ रे!!

#तुम्हारे अन्दर कोई भावना आई , अप्रिय #भावना , और तुमने कहा , नहीं #आणि चाहिए , ये फिर से नहीं आनी चाहिए . ऐसा करके तुम उसका #विरोध कर रहे हो .जब तुम विरोध करते हो , वो #कायम रहती है . बस देखो , ओह ! #उसकी गहराई में जाओ . नाचो ; अपने पैरों# पर खड़े हो और नाचो . #मस्ती में रहो ; मस्ती में चलो .

कदम #थिरकने लगें जो मेरे होठों पर तैरे #मुस्कान तेरे आने की आहट से मचलें सब मेरे अरमान #नृत्य करे जब रोम रोम कर दें सबकुछ नयन बयान होगी न प्रतीक्षा प्रियतम# कर ले इन अधरों का पान

Dance Par Shayari In Hindi

#फ़रेब, झूठ, लोभ, इर्द गिर्द करते #नृत्य #नैतिकता से भटकाते, मानव हृदय #ईश्वर को मनाते, फल फूल #चादर चढ़ाते बूढे माँ बाबा को किया #बहिष्कृत सम्मान, ऊंचा मकाम, दौलत #शौहरत का गुरबत तन्हा, रईसी को सलाम नित्य# आँखे मूंद जी रहे, किस किस से उलझें #बेमानी चहुं ओर, हुई अंतरात्मा मृत कत्लों #ग़ैरत आम, ज़ुल्मो की हुई इंतेहा हाय! क्यों मासूमों से घिनौना कृत्य# अंधा कानून, भ्रष्ट नेता, लाचार दुहाई देता #फूटती नहीं आँखे,’राज’,देखें कैसे #दृष्य

तो आपको हमारे Dance Quotes in Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Whatsapp Dance Status In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment