Best Shayari On School Life In Hindi, Status, Shayari, 2020

Best Shayari On School Life In Hindi :- स्कूल हमारी जिंदगी का एक ऐसा समय होता है जब हम अपनी जिंदगी में सबसे जादा सीखते है जो हमारी जिंदगी में बहुत ही काम आती है 

शायद वो मजा हमें जिंदगी में कभी मिले ही नहीं क्योकि college में बस प्यार और बेवफाई ही चलती है जबकि स्कूल में ऐसा कभी भी नहीं होता लेकिन जो भी था बहुत मजा आता था जब हम अपने दोस्तों का lunch छुपकर खा लेते थे या जब भी हम काम करके नहीं लाते थे तो हमेशा झूठ बोलकर बचने की कोशिश करते थे।

तो हम आपकी यादो को तरो ताजा करने के लिए लेकर आये है। School Shayari Image बेहतरीन और चुनिंदा शायरी का संग्रह जो की स्कुल शब्द को बहुत ही शानदार तरीके से वर्णित करता है !! यहाँ आप हर तरह की शायरी को पढ़ सकते है और अपने चाहने वालो को शेयर कर सकते है !! या आप इस बेहतरीन स्कुल हिंदी शायरी को अपने दोस्तों को फेसबुक पर भी भेज सकतें हैं।

Best Shayari On School Life In Hindi

जिंदगी की रोज की परेशानियों से कहीं अच्छे थे वो स्कूल के दिन
भले हम पर बंदिशें थी, फिर भी बड़े अच्छे थे वो स्कूल के दिन.

School Shayari
School Shayari

एक ज़िद की है दिल से कि फिर से स्कूल जाना चाहता हूँ
ज़िम्मेदारी को रख कर परे, सिर्फ बस्ते का बोझ उठाना चाहता हूँ

ए वक्त, तू इतना सिखाता है ऐसा पता होता,
तो तेरे ही स्कूल में दाखिला लिया होता ना।

बड़ा दर्द देता है समझदारियों का बोझ...   दिल कहता है टांग वही बस्ता निकल पढ़ने को तू फिर इक रोज।

बड़ा दर्द देता है समझदारियों का बोझ…
दिल कहता है टांग वही बस्ता निकल पढ़ने को तू फिर इक रोज।

Also Read:

Best Army Shayari In Hindi

Exam Shayari in Hindi

चलो अपनी मासूमियत हम ढूढ़ कर लाते हैं  चलो हम फिर से School की ओर जाते हैं.

चलो अपनी मासूमियत हम ढूढ़ कर लाते हैं
चलो हम फिर से School की ओर जाते हैं.

School Shayari Image

वो जो जाते हैं स्कूल तक उन रास्तों से हम जुदा हो   गये आज अपने स्कूल से हम विदा हो गये!!

वो जो जाते हैं स्कूल तक उन रास्तों से हम जुदा हो
गये आज अपने स्कूल से हम विदा हो गये!!

School Shayari Image
School Shayari Image

ना अश्क़ से वाकिफ थे, ना ही इश्क़ के
काबिल हुए हैं… फिर भी ऐ ग़म,
हम तेरी स्कूल में दाखिल हुए हैं…

बॉस के सामने तो जी हुजूरी बहुत करली  मैं टीचर को प्यार से सताना चाहता हूँ

बॉस के सामने तो जी हुजूरी बहुत करली
मैं टीचर को प्यार से सताना चाहता हूँ

अरे पगली मे तो तुझे तब से चाहता हूँ,  जब से तू स्कुल में दों चोटीया बांध कर आती थी !!

अरे पगली मे तो तुझे तब से चाहता हूँ,
जब से तू स्कुल में दों चोटीया बांध कर आती थी !!

Best Shayari On School Life In Hindi
Best Shayari On School Life In Hindi

वो जो स्कूल के दरमियां गुजारे थे दिन अब
याद आ रहा है वाह वाह क्या थे वो दिन

School Shayari

याद आते है वो स्याही से रंगें हाथ,  क्या दिन थे वो जब करते थे लंच दोस्तों के साथ.

याद आते है वो स्याही से रंगें हाथ,
क्या दिन थे वो जब करते थे लंच दोस्तों के साथ.

School Life Shayari
School Life Shayari

स्कूल की मोहब्बत में,खुमारी रहती थी
आज की मोहब्बत में,जलदबाज़ी रहती है।

काश हम पहले की तरह सच्चे हो जाते  काश हम फिर से बच्चे हो जाते.

काश हम पहले की तरह सच्चे हो जाते
काश हम फिर से बच्चे हो जाते.

जब स्कूल में थे तब कुछ बातें समझ न पाते थे।   कॉलेज जाना चाहते थे तब कॉलेज का जिंदगी अच्छा लगता था   अब कॉलेज आकर एहसास हुआ क्या हमने खोया है,   काश वो दिन फिर वापस आ जाए।

जब स्कूल में थे तब कुछ बातें समझ न पाते थे।
कॉलेज जाना चाहते थे तब कॉलेज का जिंदगी अच्छा लगता था
अब कॉलेज आकर एहसास हुआ क्या हमने खोया है,
काश वो दिन फिर वापस आ जाए।

यूँ तो दुनिया की सारी बातें भूल जाता हूँ मैं  लेकिन School वाला प्यार, अब भी मुझसे भूला नहीं जाता.

यूँ तो दुनिया की सारी बातें भूल जाता हूँ मैं
लेकिन School वाला प्यार, अब भी मुझसे भूला नहीं जाता.

स्कूल के भी क्या खूब दिन हुआ करते थे,   तुझे इम्प्रेस करने के चक्कर में स्वेटर नहीं पहना करते थे।

स्कूल के भी क्या खूब दिन हुआ करते थे,
तुझे इम्प्रेस करने के चक्कर में स्वेटर नहीं पहना करते थे।

Shayari For School Life

Shayari For School Life
Shayari For School Life

वहाँ मार्ग की रुकावट नहीं बल्कि वहां
से उत्पन्न एक फूल हैं जहाँ से जीवन में
शिक्षा की शुरुआत हुई वह हमारा स्कूल है

हस्ते हुए रो देता हु मैं  जब स्कूल की मस्ती याद आती हैं  क्या जबरदस्त दिन थे वो  जब ज़िम्मेदारिया नहीं सिर्फ मस्ती थी

हस्ते हुए रो देता हु मैं
जब स्कूल की मस्ती याद आती हैं
क्या जबरदस्त दिन थे वो
जब ज़िम्मेदारिया नहीं सिर्फ मस्ती थी

मुस्कुरा कर रह जाता हूँ जब भी याद आती है वो मस्ती  और जब भी याद आती है School की वो पुरानी बस्ती.

मुस्कुरा कर रह जाता हूँ जब भी याद आती है वो मस्ती
और जब भी याद आती है School की वो पुरानी बस्ती.

दुःख दर्द सब भूल जाते हैं चल फिर से स्कूल जाते हैं

दुःख दर्द सब भूल जाते हैं चल फिर से स्कूल जाते हैं

School Friends Shayar

आज भी जब कॉलेज के दोस्त मिल जाते हैं,  तो दिल में जवानी के फूल खिल जाते हैं.

आज भी जब कॉलेज के दोस्त मिल जाते हैं,
तो दिल में जवानी के फूल खिल जाते हैं.

School Friends Shayar
School Friends Shayar

सोलह प्रकार की सब्जियां, चावल, पुरी आते थे,
बचपन में इस घर का खाना बड़े चाव से खाते थे।

बचपन में भले हीं स्कूल जाना अच्छा न लगे  लेकिन बाद में School की यादें बड़ी अच्छी लगती है.

बचपन में भले हीं स्कूल जाना अच्छा न लगे
लेकिन बाद में School की यादें बड़ी अच्छी लगती है.

जिंदगी के स्कूल में सबक तो बहुत मिलते हैं मगर छुट्टियाँ नहीं"

जिंदगी के स्कूल में सबक तो बहुत मिलते हैं मगर छुट्टियाँ नहीं”


School Ka Zamana Shayari
School Ka Zamana Shayari

फिर से वो बस्ता थमा दो ना माँ स्कूल वाला मेरे काँधे में,
क्योंकि ज़िम्मेदारियों का बोझ बस्ते से बहुत भारी हैं…..!

तो आपको हमारे School Shayari कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Best Shayari On School Life In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment