One
Sided Love Quotes In Hindi
![]() |
One |
तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से,ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से।
वोहखुश हैंपर शायदहम सेनहींवोह नाराजहैं परशायद हमसेनहींकौन कहताहैं उनकेदिल मेंमोहब्बत नहींमोहब्बत तोहैं परशायद हमसेनहीं
![]() |
One |
हर फ़िज़ा में तेरा रंग है, तू दूर रह कर भी मेरे संग है।
तेरी Profile हमेशा Check करता हूँक्योंकि Massage करने हक़ किसी और का है
साथमेरे बैठाथा, परकिसी औरके करीबथा,वो अपनासा लगनेवाला, किसीऔर कानसीब था
![]() |
One |
जिंदगीमें कोईकाम पड़ेतो यादकर लेना,बिताए पलोके खातिरही सही,कुछ पलमुझपे बर्बादकर लेना।।
पलकोंकी इसलुक-छुपीको दिलकहते है, मैं प्यारमान लू,न कहके तुमहंस देतीहो, कैसे मैंइंकार मानलूँ !!
एक तरफ़ा प्यार करके देखोंकभी किसीसे Time-Pass नहीं होगा
![]() |
Quotes |
दिल ए नादान तू भी अजीब पागल है,तुझे सिर्फ वो चाहिए,जो तेरा हो नही सकता..।।
कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया।भूलकर तेरी बेवफाई ,मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया।
![]() |
One |
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
तुम्हे खोने का #डर सालता रहता है मुझे #अंदर तक,कमाल# की बात है, तुम को तो अब तक #पाया भी नहीं।
करू न याद मगर किस तरह भुलाऊँ उसेग़ज़ल का बहाना करूं, और गुनगुनाऊँ उसे…💐
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज से तेरी !!जबजब सुनी है #कमबख्त मोहब्बत ही हुई है !!
ऐ कलम ज़रा रुक रुक केे चल,क्या गज़ब का मुकाम आया है,,,,थोड़ी देर ठहर उसे दर्द ना होतेरे #नोक केे नीचे मेरे महबूब# का नाम आया है
कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगरमेरे लिए बहुत खास हो तुम।
One
Sided Love Shayari
![]() |
Shayari |
कितनी बार टूट चुका है दिल ये सोच सोच केकी हम तो उनके हैं पर वो हैं किसी और के।
तुझेप्यार नहीं है मुझसे, ये जानता है दिल,फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।
तेरी तस्वीरऔरउन तस्वीरों से हुई बातें…।।
वो पूछते है हमसे की क्या हुआ है !!कैसे# बताये की उन्ही से #इश्क़ हुआ है !!
साल #बदल गए पर कुछ नहीं बदला इतने #जमाने बाद भी,हम आज# भी उन्हें चाहते हैं, वो आज# भी किसी औरके हैं।
तुझे किसी और के साथ देख #जलन होती है मुझे पर तुझे उसके साथ खुश देख कर #ख़ुशी भी होती है मुझे।
![]() |
Pain |
दिल के दरवाजे हमेशा खुले रखता हूँक्या पता कब तुम्हे वापसी का ख्याल आया जाए..।।
हाँ बहुत चाहते है तुझे,परतू भी चाहे हमेंऐसी कोई शर्त तो नही…।।
जब पुछा मुझसे किसी ने सच्ची मोहोब्बत के बारे में तो मैंने उसे एक तरफ़ा मोहोब्बत के बारे में बता दिया।
वो हमारी #गली आए ना आए हम उनकी #गली जाते रहेंगे, वो हमे चाहे ना #चाहे हम उन्हें ऐसे ही चाहते रहेंगे।
![]() |
Quotes |
एक वादा है खुद सेअगर प्यार में 7 बार हार जाऊतो 8वी बार भी तुमसे ही प्यार करूंगा
हर एक सच्चा प्यारएक तरफा नहीं होतापर एक तरफ़ा प्यारहमेशा सच्चा होता है
जिंदगी में कोई काम पड़े तो याद कर लेना,बिताए पलो के खातिर ही सही,कुछ पल मुझपे बर्बाद कर लेना ।।
ना जाने क्या #मासूमियत है तेरे चेहरे पर !!तेरे #सामने आने से ज़्यादा तुझे #छुपकर देखना अच्छा# लगता हैं !!
एक तरफा प्यार और एक तरफा मोहब्बत बहुत खूबसूरत और बेहद दर्दनाक भी होती है |
गम है की तुम समझ ना सकी,और दुख हैकी मैं तुम्हे समझा ना सका..।।
![]() |
One |
क्या हुआ जो वो किसी और की बाहों में हैं,हमारी चाहत हमें चाहे ये ज़रूरी तो नहीं।
बेकार ही तलाशते हैं तरीके खुदकुशी के लोग,जो किसी को मरना हो तो एकतरफा प्यार कर ले।