Armaan Shayari
दो ”हिस्सों” में बंट गए हैं.. मेरे दिल के #तमाम अरमान,कुछ तुझे पाने-निकले.. तो कुछ मुझे ‘समझाने’ निकले..
Armaan Shayari |
जब किसी क #सपने किसी के अरमान बन जाए,जब किसी की “हँसी” किसी की मुस्कान बन जाए,बेपनाह #प्यार कहते है उसे जब किसी की “सांस” किसी की जान बन जाए..
सुलग रहे है ”कब” से मेरे, दिल में ये #अरमान,रोक ले अपनी #बाहों में तू, आज मेरे तूफ़ान.
आप ही मेरी_जिन्दगी है, आप ही मेरी_जान है,आप मिल जाएँ यहीं #जिन्दगी का अरमान है.
यूँ ही “भटकते” रहते हैं अरमान #तुमसे मिलने के,न ये दिल ठहरता हैं न तेरा_इंतजार रुकता हैं.
अरमान पर शायरी |
चूम कर मेरे #होंठों को वो एक ‘अदा’ से बोली,सच बता_दिल में तेरे और भी “अरमान” हैं की बस.
ताले लगा दिए “दिल” को अब उसका अरमान नहीं,बंद होकर फिर खुल जाए ये कोई #दुकान नहीं…
हज़ारों #ख़्वाहिशें ऐसी कि हर “ख़्वाहिश” पे दम निकलेबहुत निकले मेरे ”अरमान” लेकिन फिर भी कम निकले.
तू मेरी_जान है, तू ही मेरी मुस्कान हैतू दिल की ”बेकरारी”, तू ही मेरा सुकून हैहो मुकम्मल बस इश्क़_तेरा और मेराबस यही मेरी चाहत और यही #अरमान है
दिल के “अरमान” को दिल मे सुला ना ”देनाअपनी” खूबसूरत आँखो को रुला ना #देनाकल किसने देखा है आख़िरहम ना रहे तो हमे_भुला ना देना.
Armaan Status In Hindi |
ज़रा सी #ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,हमदर्द नहीं कोई, “इंसान” बहुत हैं,दिल के दर्द_सुनाएं तो किसको,जो दिल के करीब है, वो #अनजान बहुत हैं.
ज़रा सी #ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,हमदर्द नहीं कोई, “इंसान” बहुत हैं,दिल के दर्द_सुनाएं तो किसको,जो दिल के करीब है, वो #अनजान बहुत हैं…
चले थे दो #कदम याद रखना,फिरमिलेंगे_दिल में ये अरमान रखना,भूल ना जाना कुछ #वक़्त बाद हमे,कुछ बीते_दीनो का साथ याद रखना..
कल तक #निन्दो में सपने थे,और उन ‘सपनो’ में तुम थे,तेरे वासते कयी #ख्वाब सजे थे,जब इस दिल में अरमान जगी हैं.
तेरी #दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाऐंगे,तेरी ”दोस्ती” में दिल के अरमान सजाएंगे,अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी_भर साथ देगी,तो हम दोस्ती में #मौत को भी पीछे छोड़ जाएंगे,
हजारों “ताले” लगा दिए दिल पर अब बचा कोई_अरमान नहीं,बंद होकर फिर खुल_जाए ये कोई दुकान नहीं,
दिल का #अरमान पल-पल बढ़ता है,ना ये दिल “ठहरता” है ना तेरा ”इतंजार” रूकता है.
ज़िन्दगी से “ज्यादा” बस इतनी फरमाइश है की अब #तस्वीर से नहीं तफसील से मिलने की #ख्वाइश है |
चाहा है ”तुम्हें” अपने अरमान से भी ज्यादा,लगती हो हसीन तुम #मुस्कान से भी ज्यादा.
हज़ारों “ख़्वाहिशें” ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे ”दम” निकलेबहुत निकले मिरे #अरमान लेकिन फिर भी कम निकले..
आरज़ू, ‘अरमान’, इश्क़, तमन्ना, वफ़ा, मोहब्बत,चीज़ें तो अच्छी है पर_दाम बहुत है..
कभी हम “टूटे” तो कभी ख्वाब टूटे,जाने कितने टुकड़ों में अरमान टूटे,हर टुकड़ा एक #आइना है जिंदगी का,हर आईने के साथ लाखों जज़्बात टूटे…
मन में सबका_अरमान नहीं होता,हर कोई दिल का #मेहमान नहीं होता,पर एक बार दिल में समा जाये,उसे भुलाना_आसान नहीं होता….
एक “अरमान” पूरा हुआ नहीं की मन में दूसरा #पैदा हो गया, मेरी ये जिंदगी का कारवा “अरमानो” को पूरा करते रहने में ही बह गया।
#आंसूओ तले मेरे सारे ”अरमान” बह गये,जिनसे उमीद लगाए थे वही_बेवफा हो गये,थी हूमे जिन #चिरागो से उजाले की चाह,वो चिराग ना जाने किन ‘अंधेरो’ में खो गये…
दो #हिस्सों में बंट गए है, मेरे दिल के “तमाम” अरमान,कुछ तुझे पाने निकले, तो #कुछ मुझे समझाने निकले।
यूँ ही #भटकते रहते हैं अरमान तुझसे_मिलने के,न ये दिल ठहरता है न तेरा #इंतज़ार रुकता है..
चूम कर मेरे_होंठों को वो एक अदा से बोली,सच बता ”दिल” में तेरे और भी #अरमान हैं की बस।
अरमान पर शायरी
अगर कोई “अरमान” अधूरा रह गया हो तो बता देना, पूरी जी_जान लगा देंगे हम तुम्हारे उस #अरमान को पूरा करने में।
ख्वाहिशों की “बारिशों” काकोई मौसम कहां होता है?वो तो #बेधूंदसी बरसती हैं,बिना रूके, बढ़ती उम्र की तरह।
तेरी नीली #आँखो का मैं काजल बन जाऊं,तेरी आँखों में ”आँसू” का मैं बादल बन जाऊं,ख्वाहिश तो मेरी हर पल है इतनी,तेरे रस्ते के काँटों का मैं #चादर बन जाऊं।
आसूओ में बह_जायेंगे, ना जाने कितने अरमान “मेरेकोई” थाम लो इनको, कही देर ना हो जाए, #किस्मत से कुछ ज्यादा नहीं माँगा है, कभी मैंनेजो है नसीब मेरा, बस वो मुझे मिल जाए
है तमन्ना फिर, मुझे वो प्यार_पाने की…दिल है पाक मेरा , ना #कोशिश कर आज़माने की …जब एतबार है तुझे मेरा, और मुझे तेरी_वफाई का …तो फिर क्यूँ करता है परबाह, ये दिल_ज़माने की.
अगर हो “वक़्त” तो मुलाकात कीजिये,दिल कुछ कहना चाहे कुछ बात कीजिये,यूँ तो मुश्किल है “हमसे” दूर रहना,पर एक लम्हा मिले तो हमें याद कीजिये।
मेरे आँखों के #ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी “पहचान” हो तुम,मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।
Armaan Shayari Image |
आरज़ू मौत की हम, रोज़_किया करते हैं,दिल में #जीने का भी, अरमान रहा करता है.
पलकों में ”कैद” रहने दो सपनो को,उन्हें तो #हकीक़त में बदलना है,इन आँखों की तो एक ही #तमन्ना है,की हर वक़्त आपको_मुस्कुराते देखना है
बाद “मरने” के भी अरमान यही है ऐ दोस्त,रूह मेरी तेरे #आग़ोश-ए-मोहब्बत में रहे.
अगर हो “वक़्त” तो मुलाकात कीजिये,दिल कुछ कहना चाहे_कुछ बात कीजिये,यूँ तो मुश्किल है हमसे दूर रहना,पर एक लम्हा “मिले” तो हमें याद कीजिये।
अभी #अरमान कुछ बाक़ी हैं दिल मेंमुझे फिर “आज़माया” जा रहा है..
अरमान ही #बरसों तक जला करते हैं,इंसान तो एक पल में “खा़क” हो जाता हैं.
सिमटते देखा है #तमन्नाओं को तहजीब के दायरे में अक्सर,वरना इश्क, अरमान और “ख्वाहिशें” कब बेज़ुबां होती है….
मेरी_जिद, मेरा अरमान है तू,मैं अधूरा हूँ तेरे बिन, मेरी #पहचान है तू..
चाहा है तुम्हें_अपने अरमान से भी ज्यादा,लगती हो हसीन तुम #मुस्कान से भी ज्यादा,मेरी हर “धड़कन” हर साँस है तुम्हारे लिए,क्या माँगोगे जान मेरी_जान से भी ज्यादा।
दो #हिस्सों में बंट गए है, मेरे दिल के “तमाम” अरमान,कुछ तुझे ”पाने” निकले, तो कुछ मुझे #समझाने निकले..
हज़ारों #ख्वाहिशें ऐसी की हर “ख्वाहिश” पे दम निकले,बहुत निकले मेरे अरमान_लेकिन फिर भी कम निकले।
तू ही मेरी #ज़िन्दगी है, तू ही मेरी जान है,मुझको तू ‘मिल’ जाये मेरा यही एक “अरमान” है।
ताले लगा दिए_दिल को अब उसका #अरमान नहीं,बंद होकर फिर खुल_जाए ये कोई दुकान नहीं।
अभी #अरमान कुछ बाक़ी हैं #दिल में,मुझे फिर ”आज़माया” जा रहा है।
तुम्हारे-जाने के बादज़िंदगी वहीं-रुकी हुई हैहमने पलकों तले जाने कितनेएहसास #छुपा रक्खे हैं
अचानक वह “नज़र” जो आए तो, पैमाने_छलक गए जैसे,दिल के अरमान #भडक गए ऐसे तीर ”दिल” के आर पार भी हो,पर निशान_नज़र न आए.
अरमान था तेरे_साथ जिंदगी बिताने का,शिकवा है खुद के #खामोश रह जाने का,दीवानगी इस से ”बढकर” और क्या होगी,अज भी #इंतजार है तेरे आने का.
दिल मे कुछ_अरमान थे मगर ”बेदर्द” इंसान थे,अपना ‘गुजारा’ कैसे होता कांच का दिल था #पत्थर के मकान थे।
मेरे जीने के_लिये तेरा अरमान ही काफी है,दिल के क़लम से लिखी ये #दास्तान ही काफी है,#तीर-ए-तलवार की तुझे क्या ज़रूरते ए नज़नीन,क़त्ल करने के लिय तेरी मुस्कान है काफी है.
ज़िंदगी _अभिशाप भी,वरदान भी #ज़िंदगी दुख में पला अरमान भी कर्ज़ “साँसों” का चुकाती जा रहीज़िंदगी है ‘मौत’ पर अहसान भी
माफ_करना मुझे पर अब #मुलाक़ाते कम होगी यारों मैंने किसी और राह_कदम बढ़ा दिये हैंअब अंदाज मशीनों से #जुझेगा अपनो की जिद की चौखट पे अपने “अरमान” बलि चढा़ दिये हैं
Tute Armaan Shayari |
बाद मरने के भी “अरमान” यही है ऐ दोस्त,रूह मेरी तिरे #आग़ोश-ए-मोहब्बत में रहे.
बाद_मरने के भी अरमान यही है ऐ दोस्त,रूह मेरी तिरे #आग़ोश-ए-मोहब्बत में रहे।
इश्क में “दौलत” सारी ना लुटा देना, मम्मी पापा के अरमान_खाक में ना मिला देना,घर से मिले हैं पैसे “सब्जी” लाने के लिए बेटा,बाजार जाकर #गर्लफ्रेंड का रिचार्ज मत करा देना.
दिल के अरमान_आँसुओ मे बह गये, हम गली मे थे और गली मे ही रह गये,अपनी तो किस्मत ही ”खराब” थी की लाइट चली “गईजो” बात उसे कहनी थी वो उसकी मम्मी से कह गये….
तमन्ना “दिल” की एक हसरत है, पूरी हो जाए तो #इनसान खुशकिस्मत है। न पूरी हो, तो गम न करना, क्योकि_अधूरी रहना तो, तमन्नाओ की फितरत है।
ताले लगा ”दिए” दिल को अब उसका अरमान नहीं,बंद होकर फिर खुल_जाए ये कोई #दुकान नहीं।
सिमटते देखा है #तमन्नाओं को तहजीब के ‘दायरे’ में अक्सर,वरना इश्क, “अरमान” और ख्वाहिशें कब #बेज़ुबां होती है।
ज़रा सी #जिन्दगी है ”अरमान” बहुत है,हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,दिल का दर्द_सुनाये तो सुनाये किसकोजो दिल के करीब है वो अनजान बहुत है।
अरमानों को तो दिल ने कब के_कुचल दिएबस ख़्वाब #आंखों से रिहा होने को मचलता रहा
बड़ी #शातिर तरह से उन्होंने हमें ”धोका” दिया था लेकिन अब भी ये दिल उसे फिर से पाने के #अरमान में बैठा है।
अब तो बस मौत के आने का ही #अरमान लगाए बैठे है, जिंदगी से हम ना जाने कितना_परेशा हुए बैठे है।
काश हमारी जिंदगी में एक “चमत्कार” हो जाये तुझे पाने का #अरमान मेरा पूरा हो जाये।
#अरमान कुछ ऐसे लिए जी रहे है हम_जिंदगी में, लेकिन उन्हें पूरा करने से घबरा रहे है हम #जिम्मेदारियों के चलते।
मेरी जिंदगी का हर हसीं_ख्वाब हो तुम, मेरे दिल का पहला #अरमान हो तुम, अगर हमसे कभी कभी कोई भूल_चूक हो जाए तो बता देना क्योंकि मेरा पूरा जहान हो तुम।
तो आपको हमारे Armaan Shayari Image कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है आपको इन Tute Armaan Shayari को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।